MP: बाघ से डरकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पेंच टाइगर रिजर्व से आया हैरान कर देने वाला वीडियो

मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघ और तेंदुए की टक्कर देखने को मिलती है. तेंदुआ पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाता है और बाघ उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन 10 फीट चढ़ने के बाद हार मानकर नीचे उतर आता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुए की अनोखी भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह नजारा जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक तेंदुआ बाघ से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ नीचे खड़ा होकर तेंदुए को पकड़ने की ताक में रहता है. इसके बाद तेंदुआ मौका देखकर नीचे कूदता है और भागने लगता है. बाघ भी उसके पीछे दौड़ता है.

Advertisement

तेंदुए के पीछे दौड़ा बाघ

जान बचाने के लिए तेंदुआ फिर से पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ भी उसके पीछे पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन करीब 10 फीट चढ़ने के बाद आगे नहीं जा पाता और मजबूर होकर नीचे उतर आता है. तेंदुए की फुर्ती और चतुराई देखकर पर्यटक भी हैरान रह जाते हैं.

पर्यटकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल 

इस पूरी घटना का वीडियो सफारी पर गए लोगों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जंगल का रोमांचक पल बता रहे हैं. वन विभाग की तरफ से इस घटना को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement