पन्ना के किसान की चमकी किस्मत... खदान में एक साथ मिले 5 हीरे, अब नीलामी में लगेगी बोली

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक किसान की किस्मत उस वक्त चमक उठी, जब उसे जमीन की खुदाई के दौरान एक साथ पांच छोटे-बड़े हीरे मिले. इन हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा ने सभी हीरे ऑफिस में जमा करा दिए हैं. इन्हें आगामी नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.

Advertisement
पन्ना के किसान को मिले पांच हीरे. (Photo: ITG) पन्ना के किसान को मिले पांच हीरे. (Photo: ITG)

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती एक बार फिर अपनी रत्नगर्भा पहचान को साबित कर रही है. यहां के सिरस्वाहा गांव के एक किसान की किस्मत उस वक्त चमक उठी, जब उसे एक साथ 5 नग छोटे-बड़े हीरे मिले. इन हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. किसान ने यह सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा कराए हैं, जहां इन्हें आगामी नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.

Advertisement

सिरस्वाहा गांव के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी जमीन पर छह साथियों के साथ मिलकर पिछले छह महीनों से हीरा खदान में खुदाई का कार्य शुरू किया था. शुरुआत में कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन अब उनकी किस्मत ने अचानक करवट ली. 

ब्रजेंद्र को एक ही जगह से 0.74, 2.29, 0.77, 1.08 और 0.91 कैरेट वजन वाले कुल पांच हीरे मिले. किसान ने बताया कि इन हीरों को पाकर उनकी मेहनत रंग लाई और अब वे इस रकम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पार्क में घूमते हुए लड़की को मिला हीरा... कीमत है 23 लाख रुपये, बनवाएगी सगाई की अंगूठी

किसान ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि हीरों से मिलने वाली राशि से वे अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा और हमारी मेहनत से यह हीरे मिले हैं. अब इनसे मिली राशि से हम अपने जीवन की स्थिति सुधार पाएंगे.

Advertisement

पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि ब्रजेंद्र कुमार द्वारा मिले ये पांचों हीरे कार्यालय में जमा कर लिए गए हैं. इन हीरों को अगली नीलामी में खुली बोली (open bidding) के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि बोली में जितनी राशि प्राप्त होगी, उसमें से सरकारी रॉयल्टी काटकर शेष राशि किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी.

पन्ना पूरी दुनिया में हीरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां अक्सर आम किसानों और मजदूरों की किस्मत बदली है. पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, जब किसी गरीब मजदूर या किसान को खेतों या खदानों में खुदाई के दौरान कीमती हीरे मिल गए, जिसने रातोंरात उनकी जिंदगी बदल दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement