MP की लाडली बहना योजना में 16 महीने से नहीं जुड़ा एक भी नया नाम, मंत्री निर्मला बोलीं- 1.29 करोड़ महिलाओं दे रहे लाभ

MP में नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले लाडली बहना योजना शुरू की गई थी. BJP सरकार की इस योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिला लाभार्थियों को 1,250 रुपये प्रति माह प्रदान करती है. इस योजना के तहत करीब 1.29 करोड़ लाभार्थी हैं.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

मध्य प्रदेश में जारी लाडली बहना योजना में करीब 16 महीने से एक भी नया नाम नहीं जुड़ा है. हालांकि, योजना में पहले से जुड़ी महिला लाभार्थियों को हर माह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. यह जानकारी सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दी.  

विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों का नया पंजीकरण 20 अगस्त 2023 के बाद शुरू नहीं किया गया है. योजना जारी है और इसके तहत पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि प्रदेश में नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले शुरू की गई सरकार की प्रमुख मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिला लाभार्थियों को 1,250 रुपये प्रति माह प्रदान करती है. इस योजना के तहत करीब 1.29 करोड़ लाभार्थी हैं.

कांग्रेस विधायक ग्रेवाल ने योजना की निरंतरता और इसके तहत पात्र महिलाओं के नए नामांकन के बारे में कई सवाल पूछे. जवाब में मंत्री भूरिया ने कहा, "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पहले चरण में 20 अगस्त 2023 तक लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. नया रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया गया है." 

मंत्री ने यह भी कहा कि योजना के तहत नए आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाते हैं. भूरिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के 4 मार्च 2023 और 20 जुलाई 2023 के निर्देशों के माध्यम से पूर्व-पंजीकरण किया गया और योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है. 

Advertisement

महिला मंत्री ने आगे कहा कि योजना जारी है, इसलिए लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है. पता हो कि मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. शुरुआत में महिला लाभार्थियों को 1,000 रुपये दिए गए थे, लेकिन अक्टूबर 2023 में राशि बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement