MP: निवाड़ी कबड्डी मैच पर सियासी संग्राम! कांग्रेस के आरोपों को महिला खिलाड़ियों ने बताया झूठ, BJP ने भी कसा तंज

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता राजनीतिक विवाद में बदल गई. कांग्रेस ने आयोजन को लेकर आरोप लगाए, लेकिन महिला खिलाड़ियों ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. खिलाड़ियों ने कहा कि कांग्रेस का बयान पूरी तरह झूठा है. वहीं, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इसे सिर्फ सियासी स्टंट करार दिया.

Advertisement
भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. (Photo: AI-generated) भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. (Photo: AI-generated)

मयंक दुबे / रवीश पाल सिंह

  • निवाड़ी,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कबड्डी मैच ने अचानक सियासी तूल पकड़ लिया है. इस मैच में लड़कों और लड़कियों की टीमें आमने-सामने उतरी थीं. खेल का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए आयोजकों पर सवाल खड़े कर दिए.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लड़कों और लड़कियों का आमने-सामने खेलना अनुशासन के खिलाफ है और यह आयोजन उचित नहीं था. पार्टी का आरोप है कि इस तरह के मैच से गलत संदेश जाता है और आयोजकों को इस पर जवाब देना चाहिए. हालांकि, विवाद के बीच महिला खिलाड़ियों के बयान ने पूरी बहस को नया मोड़ दे दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: 30 मंत्रियों में 52 जिले, नरोत्तम को इंदौर तो गोपाल भार्गव को जबलपुर-निवाड़ी का प्रभार

महिला खिलाड़ियों ने साफ कहा कि मैच उनकी सहमति से हुआ था और कांग्रेस का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. एक महिला खिलाड़ी ने कहा, हम जिला और राज्य स्तर पर भी लड़कों के साथ प्रैक्टिस करते हैं, इसलिए इसमें अनुशासनहीनता जैसी कोई बात नहीं है. खेल को लेकर राजनीति करना गलत है.

एक अन्य खिलाड़ी ने कहा कि वीडियो पर सवाल उठाना ही गलत है क्योंकि मैच उनकी मर्जी से हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विवाद खिलाड़ियों का मनोबल गिराते हैं और खेल की भावना को चोट पहुंचाते हैं. इधर, भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. 

भाजपा नेता अनिल पांडे ने कहा कि कांग्रेस खेल की भावना को राजनीति से जोड़कर बदनाम कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपने नेताओं के विवादित बयानों पर सफाई देनी चाहिए. पांडे ने पूर्व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के महिलाओं और शराब को लेकर दिए गए बयान का हवाला दिया और कहा कि कांग्रेस उस पर चुप है, लेकिन बच्चों के खेल को विवाद बनाकर पेश कर रही है.

Advertisement

भाजपा का कहना है कि विपक्ष खेल को राजनीति का मुद्दा बना रहा है, जबकि खेल का असली उद्देश्य अनुशासन, टीम भावना और खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाना होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement