₹7 करोड़ के सिक्के चोरी कांड में नया मोड़, फरियादी से स्टांप पेपर पर जबरन लगवाया अंगूठा; केस वापसी की साजिश

MP News: अलीराजपुर जिले की सोंडवा पुलिस ने सोना सिक्का चोरी कांड से जुड़ी एक अन्य एफआईआर दर्ज की. इस FIR में पीड़ित महिला ने गांव के सरपंच पति समेत 3 अन्य लोगों पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. उधर, एफआईआर के एक महीने बाद भी आरोपी पुलिसकर्मी फरार हैं और सिक्के भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

Advertisement
फरियादी महिला के पास से मिला ब्रिटिशकालीन सोने का सिक्का. फरियादी महिला के पास से मिला ब्रिटिशकालीन सोने का सिक्का.

चंद्रभान सिंह भदौरिया

  • अलीराजपुर ,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 7 करोड़ रुपए कीमत के ब्रिटिशकालीन 240 सोने के सिक्के चुराने के मामले में अब एक नई एफआईआर दर्ज हुई है. इस बार आरोप बैजड़ा गांव की सोना सिक्का कांड की फरियादी महिला की ओर से है.   

पीड़िता रमकुबाई ने पुलिस थाना‌ सोंडवा में एफआईआर दर्ज करवाई कि बीते शुक्रवार को उसे उसके गांव के चार लोग ने धार जिले के कुक्षी में गए. वहां किसी एक मकान में ले जाकर एक वकील को बुलाया गया और फिर अलग-अलग स्टांप पेपर पर उससे हस्ताक्षर करवा लिए. आरोपियों ने पीड़िता को काफी डराया और फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित आदिवासी महिला के बयान के आधार पर गांव के चार लोगों मकना, गिलदार, भायला और छेंगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 120 B और 191 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

पीड़िता का आरोप है कि उससे कोरे शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए. महिला ने कहा कि सोना सिक्का कांड के आरोपी पुलिसकर्मियों के पक्ष में यह हस्ताक्षर करवाए गए.  एसपी अलीराजपुर राजेश व्यास ने इस नई FIR और घटनाक्रम की पुष्टि की है. पुलिस कप्तान ने आरोपी पुलिसकर्मियों और नए नामजद हुए आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है. 

गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले की सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और तीन कांस्टेबल पर सोने के 240 सिक्के (ब्रिटिशकालीन) चोरी करने का आरोप है. इस मामलों में थाना प्रभारी समेत चारों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था. मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है. 

Advertisement

सोने के सिक्के चुराने का क्या है पूरा मामला ?

अलीराजपुर जिले के बैजड़ा गांव की फरियादी रमकुबाई के आसपास ही यह पूरी कहानी घूमती है. पेशे से मजदूर रमकुबाई को नवसारी इलाके स्थित बेलीमोरा गांव में एक पुराने मकान को गिराने के दौरान 240 सोने के सिक्के मिले थे. वह अपने परिवार के संग इन सिक्कों को लेकर अपने गांव बैजडा आ गई थी और फिर उसने सिक्के घर की कच्ची जमीन में गाड़ दिए.  

सिविल ड्रेस जाकर सिक्के चुरा लाए पुलिसवाले 

इसी बीच, एक दिन सोंडवा थाने के टीआई विजय देवड़ा और कांस्टेबल राकेश, वीरेंद्र, सुरेंद्र सिविल ड्रेस में रमकुबाई के घर जा धमके और बदसलूकी करने लगे. आरोप है कि परिवार के सदस्यों से मारपीट कर पुलिसवाले सोने के सभी सिक्के समेटकर चले गए थे.  इस मामले में 20 जुलाई को पुलिस से शिकायत की गई और 21 जुलाई को पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.   

पुलिस थाने सोंडवा के बाहर जुटे ग्रामीण

इस मामले में गठित SIT की टीम आरोपी निलंबित टीआई विजय देवड़ा और तीन अन्य कांस्टेबलों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. साथ ही चोरी किए गए सिक्कों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.  इसी बीच, टीम को बैजड़ा गांव स्थित रमकुबाई के घर से एक सिक्का खुदाई में मिला. स्थानीय बाजार में परीक्षण करवाए जाने पर वह सिक्का ब्रिटिश टकसाल में 1922 में बना पाया गया जो लिमिटेड एडिशन था. 

Advertisement
पुलिस से बहस करते ग्रामीण.

एक सिक्के का वजन 7 ग्राम से ज्यादा

सिक्के का वजन 7.08 ग्राम निकला है और सिक्के पर ब्रिटिश किंग जार्ज पंचम का चित्र अंकित है. SIT को उम्मीद है कि सभी सिक्के इसी श्रेणी के होने के आसार हैं. एसआईटी प्रमुख एस एस सेंगर का कहना है कि हम दो दिशाओं में जांच कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement