'... वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं', नरोत्तम मिश्रा का विरोधियों पर शायराना हमला, MP का सियासी पारा चढ़ा

MP News: समर्थकों का कहना है कि यह डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आत्मविश्वास है और उन्होंने अपने विरोधियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया है.

Advertisement
नरोत्तम ने ट्रेन के गेट से विरोधियों पर साधा निशाना.(Photo:Screengrab) नरोत्तम ने ट्रेन के गेट से विरोधियों पर साधा निशाना.(Photo:Screengrab)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ट्रेन यात्रा के दौरान शायराना अंदाज में अपने विरोधियों पर तीखा तंज कसते नजर आ रहे हैं.

इस बयान में इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. एक ओर भाजपा समर्थक इसे राजनीतिक कटाक्ष और आत्मविश्वास से भरा जवाब बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे मर्यादाओं के खिलाफ बयानबाज़ी करार दे रहा है.

Advertisement

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद डॉ. नरोत्तम मिश्रा किसी बड़े पद पर नहीं हैं, लेकिन इस तरह की सक्रियता से यह संकेत मिल रहा है कि वे राजनीतिक परिदृश्य से खुद को अलग नहीं मानते.

वायरल वीडियो में नरोत्तम मिश्रा कहते सुनाई दे रहे हैं, "वो समंदर खंगालने में लगे हुए हैं, हमारी कमियां निकालने में लगे हुए हैं. जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हुई हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं." उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रही है. देखें Video:- 

हालांकि, यह वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है, जब नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे. ट्रेन के गेट पर खड़े होकर उन्होंने यह शायरी सुनाई थी.

वहीं, मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. बाद में शुक्रवार दोपहर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसके बाद से यह लगातार वायरल हो रहा है.

Advertisement

पूर्व गृहमंत्री का यह शायराना अंदाज और उनके द्वारा कही गई बातें अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी हुई हैं.

राजनीति विश्लेषकों के अनुसार, यह शायराना हमला सीधे-सीधे उन आलोचकों के लिए है जो उन्हें हाशिए पर मान चुके थे. अब सवाल यह है कि क्या यह बयान सियासी वापसी का संकेत है या सिर्फ विरोधियों को चेतावनी?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement