MP: बंदूक से निशाना लगाकर सांभर का किया शिकार, पुलिस टीम को हथियार दिखाकर भागे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक सांभर मृत अवस्था में पड़ा था, जिसे गोली मारकर शिकार किया गया था. शिकारियों ने सांभर के गले को धारदार हथियार से काटा भी था. मौके पर दो चाकू खून से सने मिले. 

Advertisement
वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी. वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी.

पीताम्बर जोशी

  • नर्मदापुरम ,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

MP News: नर्मदापुरम जिले के जंगल में शिकारियों ने बंदूक से गोली मारकर एक सांभर का शिकार कर डाला. इस दौरान शिकारियों और पुलिस जवानों के दल का आमना-सामना भी हुआ, लेकिन हथियारों से लैस शिकारी जंगल के रास्तों से भागने में सफल रहे. वन विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुट गई है. हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.

Advertisement

इटारसी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले तवानगर जंगल का यह मामला है. आयुध निर्माणी फैक्ट्री में पानी की टंकी के पास कुछ शिकारी हथियारों के साथ घूम रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक सांभर मृत अवस्था में पड़ा था, जिसे गोली मारकर शिकार किया गया था. शिकारियों ने सांभर के गले को धारदार हथियार से काटा भी था. मौके पर दो चाकू खून से सने मिले. 

सामान्य वन मंडल नर्मदापुरम के एसडीओ मयंक गुर्जर ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है. पुलिसकर्मी मौके पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने कुछ लोगों को वन क्षेत्र में टॉर्च की रोशनी से तलाशी करते देखा. पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिस पर कुछ विवाद हुआ. 

इसके बाद पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचे. शिकारी वन अधिकारियों की उपस्थिति देखकर वहां से भाग गए. क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक सांभर का मृत शरीर मिला. उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अपराधियों की खोजबीन जारी है.

Advertisement

पुलिस ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश के लिए नेशनल हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. मृत सांभर का पोस्टमार्टम किया जाएगा और इसके बाद उसका अंतिम संस्कार अधिकारियों की मौजूदगी में होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement