मासूम बच्चे के साथ पानी टंकी पर चढ़ी महिला, घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO

नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड इलाके में पारिवारिक विवाद से परेशान महिला चार साल के बच्चे के साथ 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई. ढाई घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद तहसीलदार की समझाइश से महिला सुरक्षित नीचे उतरी. मौके पर तीन थानों की पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा.

Advertisement
मासूम बच्चे के साथ पानी टंकी पर चढ़ी महिला (Photo: itg) मासूम बच्चे के साथ पानी टंकी पर चढ़ी महिला (Photo: itg)

पीताम्बर जोशी

  • नर्मदापुरम ,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के हाउसिंग बोर्ड इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला पारिवारिक विवाद से परेशान होकर अपने चार साल के मासूम बच्चे के साथ करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. करीब ढाई घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा लोगों के लिए सनसनी का विषय बना रहा.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे उतरने से इनकार कर दिया. बच्चे को गोद में लिए महिला बार-बार अपनी पारिवारिक परेशानियों का जिक्र कर रही थी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. देहात कोतवाली, कोतवाली थाना और महिला थाना सहित तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे. तहसीलदार सरिता मालवीय ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए महिला से बातचीत शुरू की. उन्होंने शांत स्वर में महिला को समझाते हुए कहा, 'मैं तहसीलदार बोल रही हूं, नीचे उतर आओ. तुम्हारी जो भी समस्या है, उसे गंभीरता से सुना जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा.' तहसीलदार की लगातार समझाइश और भरोसे के बाद महिला धीरे-धीरे शांत हुई.

Advertisement

करीब ढाई घंटे तक चले इस तनावपूर्ण घटनाक्रम के बाद महिला अपने बच्चे के साथ सुरक्षित रूप से पानी की टंकी से नीचे उतर आई. प्रशासन और पुलिस की टीम ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मासूम बच्चा पूरी तरह सुरक्षित रहा. घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन की तत्परता और संवेदनशील रवैये की सराहना की जा रही है.  
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement