'जांच के बाद ही दर्ज होगा रेप का केस', MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का लिव इन रिलेशनशिप पर बड़ा कदम

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ज्यादातर मामलों में बाद में गवाह बदल जाते हैं या शिकायत झूठी पाई जाती है या फिर मामला संदिग्ध पाया जाता है. इसलिए अब पुलिस द्वारा पूरी तहकीकात के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

मध्य प्रदेश में लिव इन में रह रहीं महिलाओं की शिकायत पर अब पार्टनर पर सीधा रेप का मामला दर्ज नहीं होगा. शिकायत मिलने पर पुलिस पहले दोनों पक्षों से पूछताछ कर जांच करेगी और मामला सही पाए जाने पर ही केस दर्ज करेगी. दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मामले फर्जी व झूठे पाए जाने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है. 

Advertisement

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिव इन रिलेशनशिप पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब ऐसे मामलों में रेप या यौन शोषण की शिकायतों पर गहराई से जांच के बाद ही FIR दर्ज की जाएगी. उन्होने कहा कि ज्यादातर मामलों में बाद में गवाह बदल जाते हैं या शिकायत झूठी पाई जाती है या फिर मामला संदिग्ध पाया जाता है. इसलिए अब पुलिस द्वारा पूरी तहकीकात के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब शिकायत मिलने पर पुलिस पहले दोनों पक्षों को ध्यान से सुनेगी. अब सिर्फ आरोप लगाने वाले का ही नहीं, बल्कि उसके पार्टनर का भी पक्ष सुना जाएगा. आरोप सही पाए जाएंगे तो ही मामला दर्ज किया जाएगा. 

गृहमंत्री के मुताबिक पूरे मामले की तह तक जाने के बाद ही अब कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उनका दावा है कि अगर ऐसा हुआ तो पूरे देश में मध्य प्रदेश ही संभवतः पहला राज्य होगा जहां लिव इन में रहने वालों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement