Bhopal के साथ इंदौर और उज्जैन में भी विकसित होंगी वाटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी, CM मोहन यादव का ऐलान

MP News: CM ने कहा कि राज्य के सभी स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकायों के संरक्षण और सफाई के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे. यादव ने छोटी झील के संरक्षण के लिए जनभागीदारी से कार्यक्रम शुरू करने के लिए भोपाल नगर निगम की भी प्रशंसा की. 

Advertisement
भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करते CM भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करते CM

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वादा किया कि अगले ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को पदक जीतने में मदद करने के लिए राज्य की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर और उज्जैन शहरों में जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. वे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से राज्य में शुरू किए गए 'जल गंगा संवर्धन' अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने छोटा तालाब खटलापुरा घाट पर 'जल गंगा संवर्धन अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान यादव ने कहा, "ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के उद्देश्य से राज्य में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और भोपाल के साथ इंदौर और उज्जैन में सुविधाएं विकसित की जाएंगी." 
उन्होंने कहा कि जल निकायों के संरक्षण के लिए गंगा दशहरा उत्सव के बाद 'जल गंगा संवर्धन अभियान' जारी रहेगा. अभियान के तहत लोगों के सहयोग से राज्य में 5.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

CM ने कहा कि राज्य के सभी स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकायों के संरक्षण और सफाई के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे. यादव ने छोटी झील के संरक्षण के लिए जनभागीदारी से कार्यक्रम शुरू करने के लिए भोपाल नगर निगम की भी प्रशंसा की. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement