मध्य प्रदेश के देवास शहर में स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में शुक्रवार देर रात कुछ लोग जबरन घुस गए और मंदिर के पुजारी से मारपीट की. यह घटना उस समय हुई जब मंदिर रात के लिए बंद हो चुका था. पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी.
पुजारी के साथ की मारपीट
विपक्षी पार्टी कांग्रेस का दावा है कि हमलावरों में एक बीजेपी विधायक का बेटा भी शामिल था, हालांकि पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की है. पुजारी द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जितु रघुवंशी, जिसका पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है, शुक्रवार देर रात 8 से 10 कारों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचा.
उन्होंने मंदिर के गेट खोलने की मांग की, और जब पुजारी ने इनकार किया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. यह जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.
वीडियो में दिखीं लाल बत्ती वाली कारें
जब मीडिया ने पूछा कि क्या इस घटना में किसी बीजेपी नेता का बेटा शामिल था, तो सीएसपी अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में लाल बत्ती लगी कारें भी दिखाई दे रही हैं, जो मंदिर की पहाड़ी के नीचे पहुंची थीं.
देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि 'एक विशेष बीजेपी विधायक को अपने बेटे पर नजर रखनी चाहिए, जो खुद को सनातनी कहता है और फिर भी ऐसा काम करता है.'
aajtak.in