अचानक कांग्रेसी कार्यकर्ता खाने के स्टॉल पर टूट पड़े. किसी के हाथ सब्जी लगी तो किसी के हाथ चावल लग गए. जिसको जो मिला उसे खाकर अपना काम चलाया. खाने की ऐसी लूट का नजारा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में देखने को मिला. 2000 कांग्रेसी कार्यकर्ता एक साथ खाने पर जब टूटे तो पूरी व्यवस्था धराशाई हो गई.
यह पूरा घटनाक्रम मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से निकलकर सामने आया है. रविवार को मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी समेत राजस्थान के भरतपुर की सांसद संजना जाटव मौजूद थीं. जिस वक्त कार्यक्रम चल रहा था उस वक्त तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन कार्यक्रम के समाप्त होते ही इधर अतिथि कार्यक्रम स्थल से चले गए, उधर कार्यक्रम स्थल पर खाने को लेकर लूटपाट शुरू हो गई.
कांग्रेस के तकरीबन 2000 कार्यकर्ता खाने के स्टॉल पर पहुंच गए. यहां चार स्टॉल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भोजन करने के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन अचानक से 2000 कार्यकर्ता खाना खाने पहुंचे तो व्यवस्था ध्वस्त हो गई. खाने को लेकर लूटपाट मच गई. जिसको जो मिला, उसने प्लेट में लेकर उसे खाया और अपना पेट भरा.
खाने की इस लूट का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में किसी की थाली में चावल दिखाई दे रहे हैं तो किसी की थाली में सब्जी दिखाई दे रही है. एक कार्यकर्ता तो अपने हाथों में ही सब्जी का बर्तन लेकर खुद की प्लेट समेत दूसरे कार्यकर्ताओं की प्लेट में सब्जी उड़ेलता नजर आ रहा है. कुछ कार्यकर्ता कहते भी नजर आ रहे हैं कि अब सिर्फ सब्जी ही बची है. कुल मिलाकर कांग्रेस के सम्मेलन में खाने को लेकर लूटपाट जैसी स्थिति होती रही. देखें Video:-
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंघी ने कहा, ''मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है. भोजन पर्याप्त मात्रा में बनवाया गया था. अगर कोई वीडियो सामने आया है, तो वीडियो बनाने वाले का नाम बताया जाए.''
इस मामले में जब aajtak की टीम ने कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही आधे कार्यकर्ता भोजन करने के लिए पहुंच गए थे और कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी कार्यकर्ता एक साथ भोजन करने पहुंच गए. 2000 कार्यकर्ताओं के लिए चार स्टॉल लगाए गए थे, लेकिन अचानक से भीड़ टूट पड़ी और अवस्था फैल गई. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस वीडियो ने एक बार फिर से कांग्रेस की किरकिरी कर दी है.
इस मामले पर अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता चारु कृष्ण दंडोतिया ने बताया, कांग्रेस कार्यकर्ता अनुशासनहीन हैं. उन्हें पार्टी में अनुशासन नहीं सिखाया जाता. हमारे धर्म में अन्न को देवता माना गया है, भोजन का सम्मान होना चाहिए.''
हेमंत शर्मा