खेत में नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने बचने के लिए मधुमक्खी के छत्ते पर मारा पत्थर

सिवनी में कत्ल की हैरतंगेज वारदात सामने आई है. यहां खेत में काम कर रही 17 साल की लड़की की उसके परिजनों के सामने ही चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. भागते हुए आरोपी ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया ताकि परिजन उसे पकड़ ना सकें.

Advertisement
परिवार के सामने नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या परिवार के सामने नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में कत्ल की हैरतंगेज वारदात सामने आई है. यहां खेत में काम कर रही 17 साल की लड़की की उसके परिजनों के सामने ही चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. भागते हुए आरोपी ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया ताकि परिजन उसे पकड़ ना सकें और हुआ भी ऐसा ही. मधुमक्खियां परिजनों को पीछे पड़ गईं और मृतक बच्ची के पिता को कई जगह काट लिया. बेसुध मां बच्ची को अकेले उठाकर घूमती रही और बच्ची ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

मृतका की मां रुकमणी ठाकुर ने बताया- हम खेत में काम कर रहे थे, आरोपी की बहन का फोन आया वो हमे घर बुलाने लगी, हमने कहा अभी नहीं आ सकते शाम को आएंगे. इसके बाद आरोपी खेत में आया, बंदूक और चाकू लेकर और लड़की को खींचा और चाकू चला दिया. लड़की बेहोश हुई और खत्म हो गई, हम अकेले टांग टांग के घूम रहे थे. उसने भागते हुए मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मारा जिससे हम उसे पकड़ नहीं पाए.

 मधुमक्खियों के हमले में घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सिवनी के काहीवाड़ा थाना में आने वाले भोमा और कोटिया गांव के बीच की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कान्हीवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृत लड़की के परिजनों ने बताया कि बच्ची के रिश्ते के मामा ने ही चाकू मारकर हत्या की है.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक की नीयत ठीक नहीं थी इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. कान्हीवाड़ा टीआई प्रीतम तिलगाम ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेगी. फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement