मंडला: ट्रक ड्राइवर और RTO कर्मचारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, ASP ने दिए जांच के आदेश

मंडला जिले के पांडुतला चेकप्वाइंट पर ट्रक ड्राइवर और आरटीओ कर्मचारियों के बीच झड़प का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में अवैध वसूली को लेकर बहस और मारपीट होती दिख रही है. ASP शिवकुमार वर्मा ने बताया कि यह दो दिन पुराना वीडियो है और थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement
ट्रक ड्राइवर और आरटीओ कर्मचारियों के बीच मारपीट ट्रक ड्राइवर और आरटीओ कर्मचारियों के बीच मारपीट

सैयद जावेद अली

  • मंडला,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आरटीओ कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवरों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना मोतीनाला थाना क्षेत्र के पांडुतला चेकप्वाइंट की बताई जा रही है, जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास स्थित है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर कई ट्रक खड़े हैं और ड्राइवर आरटीओ कर्मचारियों से अवैध वसूली को लेकर बहस कर रहे हैं. इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर और आरटीओ कर्मचारी के बीच मारपीट हो जाती है. एक कर्मचारी वाहन से लाठी निकालकर ड्राइवर को मारने लगता है. जवाब में ड्राइवर भी चप्पल से हमला करता है.

Advertisement

आरटीओ कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवरों के बीच हुई मारपीट

इस पूरी घटना को एक व्यक्ति मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा होता है. जब आरटीओ कर्मियों की नजर उस पर पड़ती है तो वे उसे पकड़ लेते हैं और उसका मोबाइल तोड़ देते हैं. बाद में वीडियो में वह व्यक्ति मोबाइल के पैसे मांगता दिखाई देता है.

इस पूरे मामले में जब मंडला के आरटीओ से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि चेकप्वाइंट के कर्मचारी उनके सीधे नियंत्रण में नहीं हैं, उनका नियंत्रण ग्वालियर कार्यालय से होता है.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश 

वहीं, ASP शिवकुमार वर्मा ने बताया कि यह वीडियो दो दिन पुराना है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से जाम लगाने की कोशिश की गई. थाने में किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं की गई है. फिर भी मामले की जांच के आदेश एसडीओपी बिछिया को दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement