शादी के 24 दिन बाद दुल्हन की हत्या, बार-बार मायके जाने की जिद पर पति को था अवैध संबंध का शक

MP News: शादी के 24 दिन बाद युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने पति समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से ही बार-बार मायके जाने की जिद कर रही थी. इससे उसे पत्नी के अवैध संबंध होने का शक हुआ.

Advertisement
महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

मयंक दुबे

  • निवाड़ी,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में शादी के 24 दिन बाद एक दुल्हन की उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. इसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कुल्हाड़ी से काटकर महिला को मौत के घाट उतारा गया था. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. नीता केवट की शादी 24 दिन पहले ही राममिलन नाम के युवक से हुई थी.

शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. मृतक नीता ससुराल से मायके जाने के लिए बार-बार जिद करती थी. ऐसे में राममिलन को उसके चरित्र को लेकर शंका हुई कि उसके नाजायज संबंध हैं. इसके बाद उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया. 

12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया खुलासा 

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सात जून को नीता अपने घर ग्राम भिटारा से खेत पर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. अगले दिन नीता का शव रोतेरा गउचर के पास पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. 

Advertisement

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने साक्ष्यों को जमा किया और रिश्तेदारों के बयान लिए. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि प्रेम-प्रसंग की शंका के चलते सात जून को करीब 2 बजे मृतिका के पति राममिलन केवट ने उसे मोबाइल पर फोनकर मिलने के बहाने बुलाया था.  

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद वह रौतेरा खिरक के पास सुनसान जगह पर नीता को ले गया. वहां आरोपी पति ने अपने दो अन्य साथियों राजा केवट और मनीष केवट निवासी बैरवारा के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने पति समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement