MP: शख्स ने पड़ोसन को कुल्हाड़ी से काटा, चश्मदीद को भी उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के मंडला में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी पड़ोसी महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. यही नहीं, वारदात का गवाह बने एक युवक को भी दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर खंभे से बांध दिया और पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement
मंडला में डबल मर्डर से फैली सनसनी (Photo:Screengrab) मंडला में डबल मर्डर से फैली सनसनी (Photo:Screengrab)

aajtak.in

  • मंडला,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने पहले अपनी पड़ोसन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर इस वारदात का चश्मदीद बनने वाले एक युवक को भी मौत के घाट उतार दिया. यह खौफनाक घटना गुरुवार को जिले मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित घर्गुटी गांव में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घुगरी थाने के सलवाह चौकी क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे यह दोहरी हत्या की घटना घटी. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 45 साल के महेश मरावी के रूप में हुई है. मरावी ने किसी आपसी विवाद को लेकर पहले अपनी पड़ोसी 45 साल के हरिओम बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

घटना के वक्त वहां मौजूद 30 साल के राजकुमार उइके ने जब यह मंजर देखा, तो वह घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन आरोपी महेश मरावी ने उसे भी दौड़ाकर पकड़ लिया और उसी कुल्हाड़ी से उसकी भी निर्मम हत्या कर दी.

गांव के लोगों और कुछ राहगीरों ने जब यह सब देखा तो उन्होंने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और एक खंभे से बांध दिया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के दो मामलों सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement

घुगरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की असली वजह क्या थी. उन्होंने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से ठीक प्रतीत हो रहा है, लेकिन फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement