ब्लेड से काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट, युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई झूठी कहानी, बोला- बदमाशों ने हमला किया है

MP के नरसिंहपुर जिले में एक युवक ने ब्लेड से अपने प्राइवेट पार्ट और जांघ पर वार कर खुद को घायल किया. इसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर हमले की झूठी कहानी बनाई और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

Advertisement
घायल युवक ने बताई थी हमले की झूठी कहानी.(Photo: Representational/Pixabay) घायल युवक ने बताई थी हमले की झूठी कहानी.(Photo: Representational/Pixabay)

अनुज ममार

  • नरसिंहपुर,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

MP News: नरसिंहपुर जिले में एक युवक पर हुए कथित हमले के मामले में पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक ने नकाबपोश बदमाशों के हमले की झूठी कहानी गढ़ी थी, जबकि असलियत यह है कि उसने मानसिक तनाव और अवसाद में आकर खुद को घायल किया था.

दरअसल, गांगई निवासी युवक के भाई ने कुछ दिन पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात 10 बजे एनटीपीसी रोड पर कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बसंत पर हमला किया है. 

Advertisement

गाडरवारा अस्पताल पहुंचने पर घायल युवक ने बताया था कि मोटरसाइकिल और कार सवार 4-5 लोगों ने उसे रोका, मुंह पर कपड़ा बांधा, घसीटा और जान से मारने की नीयत से उसके प्राइवेट पार्ट और जांघ पर चाकू से हमला किया. इसी बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. 

हालांकि, पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आई. पुलिस ने बताया कि युवक लंबे समय से शारीरिक कमजोरी और बीमारी से जूझ रहा था और इसी वजह से वह मानसिक तनाव और अवसाद (Depression) में था.

घटना वाले दिन वह खुद ब्लेड लेकर एनटीपीसी रोड पहुंचा और अपने प्राइवेट पार्ट एवं जांघ पर वार कर खुद को घायल कर लिया. इसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया और झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस जांच में साफ हुआ कि कथित हत्या का प्रयास सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी थी. असलियत यह कि युवक मानसिक तनाव और शारीरिक कमजोरी से परेशान होकर खुद को घायल कर बैठा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement