देशभर के कई इलाकों से आवारा कुत्तों के जानलेवा हमले की खबरें रोजाना सामने आ रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी का है जहां आवारा कुत्ते ने घर के सामने खेल रही बच्ची को नोंच डाला. घटना सिवनी के विवेकानंद वार्ड की है. 10 साल की बच्ची जैसे ही अपने घर से बाहर निकलकर रोड पर आती है तुरंत ही आवारा कुत्ता बच्ची पर झपट पड़ता है. वह बच्ची को कमर के पास नोचना शुरू कर देता है. बच्ची घर की ओर भागती है, लेकिन वह तब भी उसे नहीं छोड़ता और लगातार नोंचता रहता है, कुछ सेकंड बाद बच्ची भागते हुए घर के दरवाजे के अंदर चली जाती है, तब जाकर कुत्ता बच्ची को छोड़ता है. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि आवारा कुत्तों को आतंक पहले भी कई बार देखने को मिला है. इसी साल जनवरी में मध्यप्रदेश के ही ग्वालियर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे डरावनी घटना सामने आई थी. यहां 7 साल के एलकेजी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे पर अचानक सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया. मूलतः पन्ना का रहने वाला बच्चा रविकांत पटेल मंदिर जा रहा था जब 3 से 4 स्ट्रीट डॉग्स ने उसपर हमला कर दिया. ये घटना सचिन तेंदुलकर रोड स्थित सारदा बालराम आवासीय स्कूल की थी.
हमले में मासूम रवि के शरीर पर कुल 17 गहरे जख्म हुए हैं. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स किसी तरह रवि की जान बचा सके. बच्चे के जख्मों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके शरीर पर कुल 107 टांके लगाए गए हैं. इलाज के लिए मासूम को जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से ठीक होकर बच्ची अपने घर पहुंची.
पुनीत कपूर