वर्दी में घूम रही दो नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

रीवा में पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों कई दिनों से नकली वर्दी में इलाके में घूम रही थी. लोगों को जब इनपर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर की.

Advertisement
वर्दी में घूम रही दो नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार वर्दी में घूम रही दो नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

मध्यप्रदेश के रीवा में पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस बनकर घूम रही थीं. गिरफ्तारी के बाद इनसे दो और पुलिस की वर्दियां और आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. ये दोनों कई दिनों से पुलिस बनकर घूम रही थी. अब इनसे पूछताछ कर रही है.
 
दरअसल, सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि लाडली लक्ष्मी पथ पर 2 नकली महिला पुलिसकर्मी घूम रही हैं जो संदिग्ध मालूम पड़ रही हैं. सूचना पर रेड कोर टीम और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी. दोनों पुलिस ड्रेस में मिलीं. वर्दी असली थी लेकिन ये दोनों नकली पुलिस वाली थी. पुलिस ने रीवा शहर की ही रहने वाली दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया और सिविल लाइंस थाने ले गई.

Advertisement

 फिलहाल अभी तक उनके पुलिस वर्दी में घूमने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों युवतियां पिछले कई दिनों से लाडली लक्ष्मी पथ पर घूमते हुए देखी गई है. इसी पर लोगों को इन पर शक हुआ था और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 थाना प्रभारी सिविल लाइंस कमलेश साहू ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी. गिरफ्तारी के समय दोनों युवतियों ने आरक्षक की वर्दी पहनी हुई थी जबकि इनके बैग में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी थी. अलग-अलग समय पर इसे पहन कर ये रौब दिखाती थीं. ये टोल प्लाजा में नकली आई कार्ड का उपयोग करती थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement