क्या कोई मामूली 5 रुपए की एक पेन हत्या की वजह बन सकती है? एक ऐसी ही सनसनीखेज वारदात इसी ओर इशारा करती है. एक साथ एक स्कूल में पढ़ने वाले दोस्तों ने अपने एक अन्य दोस्त को महज एक पेन की वजह से मार कर वॉटरफॉल में फेंक दिया. एक महीने से अधिक समय तक उसका शव वॉटरफॉल में पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा है. इसमें एक नाबालिग भी है.
मामला मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के पथरहा गांव का है. 9 मई को बहुती वॉटरफॉल में एक नर कंकाल मिला था. कपड़ों के आधार पर इसकी पहचान 16 साल के किशोर सुशील पाल के रूप में की गई. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि साथियों ने उसकी हत्या करके शव को बहुती वॉटरफॉल में फेंक दिया था. इस हत्या में शमशाद मोहम्मद, मौसम कोल और योगेश कुमार रावत को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.
पूरी घटना सिलसिलेवार इस तरह से है कि सुशील पाल 8 अप्रैल को घर से गांव में घूमने के लिए निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिजनो ने मऊगंज थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. फिर एक महीने बार 9 मई को बहुती जलप्रपात में एक नर कंकाल मिला. इसी दौरान सुशील पाल के परिजनों ने कपड़े के आधार पर पहचान कर ली थी कि ये उनके की बेटे का कंकाल है.
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि जिस दिन सुशील पाल घर से गायब हुआ था वह अपने कुछ साथियों के साथ देखा गया था. पुलिस ने जब उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया. वर्ष 2023 में सुशील पाल और शमशाद मोहम्मद हायर सेकेंडरी स्कूल ढेरा में कक्षा नवंमी में पढ़ते थे. इसी बीच सुशील पाल की एक पेन चोरी हुई थी. सुशील पाल ने शमशाद मोहम्मद पर पेन चोरी करने का आरोप लगाया था. इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ. सुशील पाल ने अपने चाचा को बुलाकर शमशाद मोहम्मद को हड़काया था. तभी से दोनों के बीच दुश्मनी पनपने लगी.
शमशाद मोहम्मद लगातार बदला लेने की फिराक में था. 2 साल बाद उसे बीते 8 अप्रैल को मौका मिला. शमशाद अपने साथियों के साथ मिलकर सुशील पाल को वॉटरफॉल ले गया. वहां उसने उसकी हत्या करके शव को फाल में फेंक कर ठिकाने लगा दिया. ताकि किसी को इस राज के बारे में पता ना चले. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. थक हार कर 9 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के मास्टरमाइंड शमशाद मोहम्मद, मौसम कोल, योगेश कुमार राबत और नाबालिग राजकोल को पकड़ लिया. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
विजय कुमार विश्वकर्मा