बचा लो, मेरी शादी करा देंगे ये लोग... आया किडनैप हुई पत्नी का मैसेज, तख्ती लेकर खोजने निकला पति

मध्य प्रदेश के हरदा में एक शख्स अपनी पत्नी की तलाश में जनसुनवाई में पहुंच गया. उसके हाथ में एक तख्ती थी. यह युवक दो महीने से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. पति का आरोप है कि उसके ससुराल के लोगों ने उसकी पत्नी का अपहरण किया है.

Advertisement
किडनैप हुई पत्नी का मैसेज आया तो तख्ती लेकर खोजने निकला पति किडनैप हुई पत्नी का मैसेज आया तो तख्ती लेकर खोजने निकला पति

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी की तलाश में जनसुनवाई में पहुंच गया. उसके हाथ में एक तख्ती थी. यह युवक दो महीने से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. पति का आरोप है कि उसके ससुराल के लोगों ने उसकी पत्नी का अपहरण किया है.

दो महीने पहले हुई थी किडनैपिंग

Advertisement

हाथ में तख्ती लिए यह शख्स मध्यप्रदेश के हरदा जिले का है, जिसका नाम है धर्मेन्द्र नागराज. धर्मेन्द्र की शिकायत है कि उसकी पत्नी का अपहरण दो महीने पहले हुआ है, और उसे ससुराल पक्ष के लोगों पर शक है. हाथ में तख्ती लिए वह अपनी लापता पत्नी को ढूंढने की मदद मांग रहा है. 

5 माह पहले परिवार के खिलाफ रचाई थी शादी

जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने बताया कि उसने 5 माह पहले इंदौर के सिमरोल गांव की यशवी से प्रेम विवाह किया था. कलेक्टर को दिए आवेदन में धर्मेंद्र ने बताया कि दो माह पहले 21 फरवरी को सुबह 9 बजे कुछ अज्ञात लोग एक चार पहिया वाहन से आए और उसकी पत्नी यशवी का अपहरण कर ले गए. प्रेम विवाह के कारण ससुराल पक्ष नाराज था और पत्नी को वापस ले जाने की धमकी दे चुका था. घटना के बाद धर्मेंद्र ने छीपाबड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने सीएम हेल्पलाइन 181 और एसपी कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

पत्नी के अचानक उठा ले गए कुछ लोग

पीड़ित पति धर्मेन्द्र ने बताया कि करीब 5 साल पहले दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. 5 साल तक तक दोस्ती प्यार में बदलने के बाद दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज के मंदिर से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों खुशी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे थे, लेकिन 2 माह पहले अचानक पत्नी का अपहरण हो गया. पुलिस भी मामले मे कोई मदद नहीं कर रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और युवती की तलाश की जा रही है.

'बचा लो, मेरी शादी करा देंगे ये लोग'
 
उधर पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी जहां भी है वहां परेशान है क्योंकि उसने एक अज्ञात नंबर से उसे मैसेज किया था. 24 फरवरी की रात 1 बजे धर्मेंद्र को एक अज्ञात नंबर से यशवी का मैसेज मिला. मैसेज में यशवी ने लिखा था, 'मुझे लेने आ जाओ, ये लोग घर से उठा लाए हैं. उसने मेसेज में घर का पता भी लिखा. साथ ही चेतावनी दी कि अकेले न आएं और पुलिस को साथ लाएं क्योंकि यहां बहुत गुंडे लोग हैं.  युवती ने ये भी बताया कि सुबह 9 बजे तक उसकी दूसरी शादी करा दी जाएगी और ये लोग धर्मेंद्र को को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे.

Advertisement

ससुराल पक्ष पर किडनैपिंह का शक
  
पीड़ित का कहना है कि प्रेम विवाह से ससुराल के लोग नाराज थे. इसलिए शक मेरे ससुराल पक्ष पर है. मैंने अपने नजदीकी थाने छीपाबड में जाकर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है. मैंन पहले भी जनसुनवाई में आवेदन दे चुका हूँ, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement