जिस ढाबे पर पति मालिक, वहां के नौकर से पत्नी को प्यार और फिर...

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. वो पत्नी ढाबे के नौकर से प्यार करती थी और जब पति को उस रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने उसे जान से ही मार दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पति को पत्नी ने मारा (फाइल-AFP) पति को पत्नी ने मारा (फाइल-AFP)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:27 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक महिला नौकर के प्रेम में इतनी पागल हो गई कि उसने शादी में बाधक आ रहे अपने पति की प्रेमी से हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने वाला आरोपी अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बैतूल के सारनी थाना क्षेत्र के बगडोना इलाके में एक ढाबे के कमरे में एक फरवरी को कमरे से धुआं निकलने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति की लाश जल रही थी. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सिर में चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई और उसे केमिकल डालकर जलाया गया है. मृतक की शिनाख्त शैलेश साकरे के रूप में हुई. शैलेश इस ढाबे का मालिक था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगलाना शुरू किए.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति घटना के समय आते हुए और जाते हुए दिखा जिसका नाम हेमंत बाबरिया था. हेमंत इसी ढाबे में नौकर था और शैलेश की पत्नी के हेमंत बाबरिया से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी करना चाह रहे थे. एक बार शैलेश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख भी लिया था. इसके बाद शैलेश की पत्नी सीमा साकरे और उसके प्रेमी हेमंत ने अपने रास्ते से हटाने के लिए शैलेश की हत्या का षड्यंत्र रचा. 

सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि पहले तो सीमा ने अपने पति शैलेश को नशा मुक्ति केंद्र भेजा. इस दौरान सीमा और हेमंत ढाबे के कमरे में साथ में रहने लगे. शैलेश को अपनी पत्नी और नौकर के प्रेम प्रसंग का पता चला तो उसने आपत्ति जताई और उसे ढाबे से हटाने की बात की. विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई और हेमंत ढाबे पर काम छोड़ कर चला गया. इस दौरान भी सीमा और हेमंत की बात हो रही थी. सीमा बार-बार शैलेश की हत्या करने की बात कर रही थी. सीमा ने हेमंत को धमकी दी कि अगर शैलेश की हत्या नहीं करोगे तो वह उसे भी छोड़कर चली जाएगी. इसके बाद हेमंत बाबरिया ने आशियाना ढाबे के 101 नंबर कमरे में ढाबा मालिक शैलेष की हत्या कर लाश जला दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी प्रेमी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement