वोट डालते हुए वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल… दो मतदाताओं के खिलाफ FIR दर्ज

ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. यहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

मतदान करना मतदाता का अधिकार है. मगर, इसकी गोपनीयता बनाए रखना बेहद आवश्यक है. कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और गोपनीयता को भंग कर देते हैं. ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं. यहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. 

Advertisement

मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पहला मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदान करने पहुंचा था. उसने वोट डालने के साथ मोबाइल में वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

यह भी पढ़ें- मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप, विपक्ष ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान

इसी तरह की दूसरी घटना ग्वालियर लोकसभा की पोहरी विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 126 बेहटा पर देखने को मिली. होकम वर्मा ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय मोबाइल पर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

एक कांग्रेस, तो दूसरा भाजपा का समर्थक 

खास बात यह है कि एक मतदाता भाजपा प्रत्याशी का समर्थक है, तो दूसरा मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक है. यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है. इस मामले में मतदान की गोपनीयता को भंग करने वाले दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

इस बारे में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्शन कमीशन में मतदान की गोपनीयता बहुत महत्वपूर्ण है. इसे भंग करने पर कार्रवाई की जाती है. इन दोनों मतदाताओं द्वारा गोपनीयता भंग करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. 

मोबाइल ले जाने पर लगा था प्रतिबंध

खास बात यह है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध था. मतदान केंद्र के बाहर ही मतदाताओं से मोबाइल रखवाए जा रहे थे. इसके बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. 

इसी बात को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का भी एक सुरक्षाकर्मी के साथ बहस भी हुई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऐसे में मतदान केंद्र के अंदर ये दोनों मतदाता मोबाइल कैसे ले गए, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement