Video: सेल्फी लेते वक्त टूटी होटल की लिफ्ट, मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गई थी फैमिली

MP News: होटल की लिफ्ट टूटकर गिरने से उसमें सवार एक परिवार बाल-बाल बच गया. हालांकि, कुछ सदस्यों को हल्की फुल्की चोटें भी आईं. अब आरोप है कि होटल मैनेजमेंट इस मामले को लेकर पीड़ितों को धमका रहा है.

Advertisement
होटल की लिफ्ट में सवार परिवार. होटल की लिफ्ट में सवार परिवार.

हेमंत शर्मा

  • भिंड,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • डिनर के बाद लिफ्ट में सवार हुई थी फैमिली
  • अचानक लिफ्ट टूटने से मच गई थी चीख पुकार

मध्य प्रदेश के भिंड में किंग इंपीरियल होटल (Hotel King's Imperial) में लिफ्ट टूटने का मामला सामने आया है. एक ही परिवार के लोग डिनर करने के बाद जब लिफ्ट में सवार होकर होटल के निचले तल पर जा रहे थे, तभी अचानक से लिफ्ट टूट गई. जैसे-तैसे अंदर फंसे हुए लोग लिफ्ट के बाहर निकले. इस हादसे में उन्हें हल्की-फुल्की चोटें भी आईं. आरोप है कि इस मामले की शिकायत करने पर होटल मैनेजमेंट ने उनके साथ बदसलूकी की. अब पीड़ित परिवार ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायती आवेदन भी दिया है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार की रात को जिले के फूप इलाके में रहने वाले राजीव दुबे की मैरिज एनिवर्सिरी थी. जिसे सेलिब्रेट करने वे अपने पूरे परिवार समेत भिंड शहर स्थित होटल किंग इंपीरियल पहुंचे थे. पूरे परिवार ने होटल के चौथे माले पर डिनर किया. रात तकरीबन 11:00 बजे पूरा परिवार खाना खाने के बाद जाने लगा. होटल के निचले हिस्से में पहुंचने के लिए पूरा परिवार लिफ्ट में सवार हो गया. तकरीबन एक दर्जन लोग लिफ्ट में सवार थे. इसी बीच परिवार के एक सदस्य ने लिफ्ट के अंदर सेल्फी लेने की कोशिश की, तभी अचानक लिफ्ट भरभरा कर गिर पड़ी. देखें Video: 

राजीव दुबे के भाई राजेश दुबे ने Aajtak को बताया, लिफ्ट टूट जाने की वजह से बच्चे समेत परिवार के सभी सदस्य घबरा गए थे. 5 मिनट तक चीख-पुकार मचती रही. लिफ्ट के अंदर धुआं भर गया था. जैसे तैसे कोशिश करके परिवार के सभी सदस्य लिफ्ट के बाहर निकले. इसके बाद जब होटल प्रबंधन से इस बात की शिकायत की गई, तो होटल प्रबंधन ने बदसलूकी करना शुरू कर दिया. होटल प्रबंधन द्वारा बदसलूकी किए जाने पर पूरा परिवार होटल से निकल आया और घर पहुंच कर बुधवार को राजीव दुबे ने एक शिकायती आवेदन सिटी कोतवाली में दिया है.

Advertisement

इस मामले में होटल के मैनेजर उमराव राठौर का कहना है कि दुबे परिवार उनके यहां होटल में आया जरूर था, लेकिन खाना खाकर सभी लोग सकुशल वापस लौट गए थे, होटल में लिफ्ट टूटने जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है. मैनेजर ने बताया कि लिफ्ट की कोई लाइट जरूर टूट गई होगी, लेकिन लिफ्ट टूटने जैसी घटना नहीं हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement