कूनो नेशनल पार्क में वीरा के शावक की मौत... 24 घंटे पहले ही खुले जंगल में छोड़े गए थे चीते

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से चिंताजनक खबर सामने आई है. मादा चीता वीरा के दो शावकों में से एक की खुले जंगल में मौत हो गई है. वीरा और उसके दोनों शावकों को जंगल में 24 घंटे पहले ही रिलीज किया गया था.

Advertisement
कूनो नेशनल पार्क में शावक की मौत. (Photo: ITG) कूनो नेशनल पार्क में शावक की मौत. (Photo: ITG)

खेमराज दुबे

  • श्योपुर,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से चिंताजनक खबर सामने आई है. यहां मादा चीता वीरा के एक शावक की खुले जंगल में मौत हो गई. शावक का शव शुक्रवार को दोपहर बाद जंगल के इलाके में मिला, जिसके बाद पूरे वन विभाग व चीता प्रोजेक्ट टीम में हलचल मच गई.

ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर की दोपहर को मादा चीता वीरा और उसके दो शावकों को खुले जंगल में रिलीज किया गया था. रिलीज के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि यह दुखद घटना सामने आ गई.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के चीता प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने कहा है कि मृत पाया गया शावक करीब 10 महीने का था. उसे 4 दिसंबर को अपनी मां वीरा और दूसरे शावक के साथ जंगल में छोड़ा गया था. लेकिन रिलीज के बाद रात के दौरान यह शावक अपनी मां और भाई से अलग हो गया. शुक्रवार दोपहर बाद वह मृत अवस्था में मिला.

यह भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर एक बार फिर रिहायशी इलाके में पहुंची चीता फैमिली, मची अफरातफरी

उन्होंने कहा कि शावक की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल, मादा चीता वीरा और उसका दूसरा शावक साथ हैं और स्वस्थ हैं.

उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि टीम लगातार मौके पर निगरानी रख रही है. बाहर छोड़े जाने के बाद शावकों के लिए यह शुरुआती अवधि बेहद संवेदनशील होती है. वन्यजीव विशेषज्ञों और मेडिकेशन टीम को सतर्क किया गया है.

Advertisement

इस मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब कुल 28 चीते बचे हैं. इनमें 8 वयस्क (5 मादा और 3 नर) और 20 भारत में जन्मे चीते शामिल हैं. पार्क प्रबंधन का दावा है कि बाकी सभी चीते स्वस्थ हैं और उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल प्रबंधन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि शावक की मौत किस वजह से हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement