VIDEO: 'कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा...', शराब के नशे में टीचर ने काटे छात्रा के बाल, हो गए सस्पेंड

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शराब के नशे में स्कूल पहुंचे एक सरकारी शिक्षक ने कैंची से छात्रा के बाल काट दिए. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो टीचर ने कहा कि कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
नशे में टीचर ने काट दिए बाल नशे में टीचर ने काट दिए बाल

aajtak.in

  • रतलाम,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. नशे में धुत शिक्षक ने एक छात्रा के बाल काट दिए. घटना के बाद बवाल होने पर टीचर्स डे के दिन ही सस्पेंड कर दिया गया. घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूल में शिक्षक को नशे की हालत में एक लड़की के बाल काटने के आरोप में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

शराब के नशे में काट दिए छात्रा के बाल

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सेमलखेड़ी के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की यह घटना है. छात्रा के बाल काटने और बाद में एक ग्रामीण के साथ बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया.

 

अधिकारी ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने शिक्षक वीर सिंह को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. वायरल वीडियो में टीचर को रो रही एक छोटी बच्ची के बाल कैंची से काटते हुए देखा जा सकता है.

ग्रामीणों के विरोध के बाद भी नहीं माने आरोपी टीचर

घटना को लेकर एक स्थानीय निवासी ने कहा कि वह लड़की की चीखें सुनकर स्कूल पहुंचा और शिक्षक को उसके बाल काटते देखा. विरोध के बाद शिक्षक ने दावा किया कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

जब ग्रामीणों ने उसे लड़की के बाल काटने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं तो आरोपी शिक्षक ने उससे कहा कि, 'आप वीडियो शूट कर सकते हैं लेकिन कोई भी मेरा कुछ नहीं कर पाएगा.'

वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिला कलेक्टर राजेश बाथम तक पहुंच गया, जिन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने बताया कि लड़की के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement