नकुलनाथ ने कहा- 'भले ही हारा हूं, लेकिन कहीं नहीं जाऊंगा; कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा से मैं ये विदाई स्वीकारता हूं

Chhindwara Lok Sabha elections 2024: कमलनाथ आज भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
कमलनाथ और नकुलनाथ. कमलनाथ और नकुलनाथ.

पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा ,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा के एक होटल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं की बैठक ली. इसमें कमलनाथ और लोकसभा चुनाव हारे नकुलनाथ का संबोधन हुआ. नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के इतिहास में ऐसा चुनाव आप सभी ने कभी नहीं देखा होगा. लेकिन आपने पूरी ताकत से परिवार की तरह यह लड़ाई लड़ी. हमारा और आपका 45 साल का रिश्ता है. ये राजनीतिक रिश्ता नहीं है. परिवारिक रिश्ता है.

Advertisement

नकुलनाथ ने कहा, हार का कारण कुछ भी हो. मुझे उसकी परवाह नहीं है. हम समीक्षा जरूर करेंगे. मैं भले ही हारा हूं लेकिन अपने बोरिया-बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जा रहा हूं. न ही कमलनाथ जी भाग रहे हैं और न ही मैं भाग रहा हूं. अंत तक आपके साथ रहूंगा.

वहीं, छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने कहा, ''मुझे दिल्ली जाना था. लेकिन मैं आपके बीच धन्यवाद देने आया हूं और यह कहने के लिए कि हमारा संबंध हमेशा बना रहे. छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे विदा किया. मैं ये विदाई स्वीकार करता हूं, लेकिन मेरा आप सबसे संबंध है. हम मिलकर फ़िर से कांग्रेस का झंडा उठाकर उसके नीचे काम करेंगे.'' 

दरअसल, कमलनाथ आज भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी के बंटी विवेक साहू ने कांग्रेस के नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से परास्त कर दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement