इंदौर में सड़क पर लड़कियों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद FIR

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में दो युवतियों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. सड़क पर हुए झगड़े से हड़कंप मच गया. दोनों ने थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
इंदौर में लड़कियों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट इंदौर में लड़कियों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित सी21 मॉल और मल्हार मॉल के बीच सड़क पर युवतियों के बीच हुई जोरदार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों युवतियां आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. उनके बीच हुई हाथापाई के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. आसपास मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम को देख हैरान रह गए. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद FIR
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद दो युवतियों ने विजयनगर थाने में पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. 

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पीड़ित युवतियों के बयान और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement