कपिल शर्मा शो में पहुंचे इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’, अनोखे ट्रैफिक कंट्रोल स्टाइल के लिए जाने जाते हैं रंजीत सिंह

Indore Dancing Cop News: इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आए.

Advertisement
कपिल शर्मा शो में पहुंचे इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’ कपिल शर्मा शो में पहुंचे इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आए. शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में उन्होंने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि ट्रैफिक जागरूकता का भी मजबूत संदेश दिया.

शो के दौरान रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए डांस को माध्यम बनाया. पहले रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था, अब लोग ग्रीन लाइट होने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं. शो में मौजूद दर्शकों और कलाकारों ने भी उनके काम की खूब तारीफ की.

Advertisement

पिता से मिली पुलिस सेवा में आने की प्रेरणा
रंजीत ने यह भी बताया कि उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो खुद भी पुलिस फोर्स में थे. इसमें खास बात यह रही कि कपिल शर्मा ने खुद रंजीत सिंह को फोन कर शो में आने का न्योता दिया था और उनके आने-जाने का टिकट और होटल की पूरी व्यवस्था भी करवाई थी.

ट्रैफिक अवेयरनेसन बढ़ाने पर जोर
रंजीत ने शो में कपिल से एक वादा भी लिया कि वे अपने मंच के ज़रिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे. रंजीत सिंह की 17 वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का यह फल है कि आज वे न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणा बन चुके हैं. वही किसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी को इस तरह का राष्ट्रीय मंच मिलना अपने आप में खास है.

Advertisement

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
रंजीत सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें ये सम्मान कोरोना काल में की गई सेवा के लिए मिला था. रंजीत सिंह का उदाहरण कई लोग देते हैं. रंजीत सिंह को इसके अलावा भी अवार्ड मिल चुके हैं. उन्हें भारत गौरव अवार्ड भी मिल चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement