इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से बीमारी का कहर, दो महिलाओं समेत एक बुजुर्ग की मौत

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से फैली बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया है. अब तक दो महिलाओं और एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. करीब 150 लोग उल्टी दस्त से बीमार हुए हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
गंदा पानी पीने से दो महिलाओं की मौत (Photo: Screengrab) गंदा पानी पीने से दो महिलाओं की मौत (Photo: Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

इंदौर के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा क्षेत्र एक के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली बीमारी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. गंदा पानी पीने से बीमार हुए सैकड़ों लोगों में से अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. मृतक महिलाओं की पहचान सीमाबाई प्रजापत और उर्मिला यादव के रूप में हुई है. इसके अलावा 70 वर्षीय बुजुर्ग नंदलाल पाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि गंदा पानी पीने के बाद महिलाएं डिहाइड्रेशन का शिकार हो गई थीं. दोनों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. एक महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई जबकि दूसरी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. नंदलाल पाल को वर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.

गंदा पानी पीने से दो महिलाओं की मौत

भागीरथपुरा इलाके में 24 दिसंबर से उल्टी दस्त की शिकायतें सामने आने लगी थीं. अब तक करीब 150 लोग बीमार हो चुके हैं. सोमवार को ही 35 से अधिक मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती कराए गए जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को इलाज में किसी भी तरह की कमी न रखने के निर्देश दिए.

Advertisement

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात वर्मा और त्रिवेणी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. जिन लोगों ने इलाज के लिए पैसे जमा कराए हैं उन्हें वापस किया जाएगा. वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले में सामने नहीं आए हैं.

ड्रेनेज लाइन फूटने से घरों में गंदा पानी सप्लाई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीमारी फैलने के दो संभावित कारण सामने आ रहे हैं. पहला खुदाई के दौरान ड्रेनेज लाइन फूटने से गंदा पानी सप्लाई लाइन में मिलना और दूसरा पानी की टंकी के दूषित होने की आशंका. सीएमएचओ डॉक्टर माधव हसानी ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. विभाग मौतों को दूषित पानी से जोड़ने से इनकार कर रहा है लेकिन मरीजों के सैंपल लेकर जांच और इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement