कन्यादान न कराने वाली IAS की बहन बनी जनपद अध्यक्ष, UPSC की तैयारी छोड़ चुनी पॉलिटिक्स

UPSC 2018 बैच में 23वीं रैंक हासिल करने वाली IAS तपस्या परिहार पिछले साल अपनी शादी के दौरान कन्यादान की रस्म से इनकार कर चर्चा में आई थीं. अब उनकी 25 साल की छोटी बहन प्रतिज्ञा परिहार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में करेली जनपद पंचायत की निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनकर सुर्खियों में हैं.

Advertisement
IAS तपस्या परिहार की बहन प्रतिज्ञा परिहार. (फाइल फोटो) IAS तपस्या परिहार की बहन प्रतिज्ञा परिहार. (फाइल फोटो)

अनुज ममार

  • नरसिंहपुर,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

MP News: नरसिंहपुर जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही करेली जनपद अध्यक्ष पद पर एक नाम ऐसा आया कि सभी हैरान हो गए. अपना कन्यादान न कराने को लेकर चर्चित हुईं आईएएस अफसर तपस्या परिहार की छोटी बहन प्रतिज्ञा परिहार इस पद पर काबिज हुई हैं. प्रतिज्ञा परिहार यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं, लेकिन कोरोनाकाल में गांव आ गई थीं.  

Advertisement

जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिज्ञा परिहार ने बताया कि पंचायत चुनाव के नामांकन से एक दिन पहले चाचा विनायक परिहार ने भोपाल चलकर अपनी दोबारा शुरू करने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस पर चाचा ने ही मजाक में कह दिया कि तैयारी नहीं करना चाहती तो चुनाव लड़वा देते हैं. उसी दिन नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई) घर आए थे. उनके सामने भी बात उठी. उन्होंने भी राजनीति में उतरने के लिए प्रेरित किया. कहीं न कहीं मुझे समाज के लिए काम करना था, इसीलिए राजनीति में एंट्री कर ली.

जिले के ग्राम जोबा निवासी प्रतिज्ञा की दादी देव कुंवर परिहार पहले जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. इस परिवार के विश्वास परिहार और विनायक परिहार का स्थानीय राजनीति में खासा दखल है.  लेकिन अचानक परिहार परिवार की बेटी का नाम आने से राजनीतिक गलियारों काफी चर्चा हो रही है. 

Advertisement
प्रतिज्ञा परिहार ने कृषि से MSc किया है.

आईएएस बनने का ख्वाब छोड़ राजनीति में सफल कदम रखने वाली प्रतिज्ञा परिहार ने कहा कि किसी भी चुनाव में निर्विरोध चुना जाना बहुत ही कठिन होता है, लेकिन सभी ने समर्थन से यह संभव हो गया. उन्होंने बताया कि पापा विश्वास परिहार की इच्छा थी कि एक भाई और दो बहनों में से एक कोई राजनीति में आए. बता दें कि जनपद अध्यक्ष बन चुकीं प्रतिज्ञा की बड़ी बहन तपस्या ने UPSC 2018 बैच में ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की थी. IAS तपस्या इन दिनों बड़वानी जिले के सेंधवा में एसडीएम हैं. जबकि छोटा भाई विकल्प परिहार दिल्ली के थिएटर जगत में सक्रिय है.

IAS तपस्या परिहार ने IFS गर्वित गंगवार से शादी रचाई थी. (फाइल फोटो)

पता हो कि पिछले साल IAS तपस्या परिहार अपनी शादी के दौरान काफी चर्चा में आई थीं. IAS तपस्या ने IFS अफसर गर्वित गंगवार से शादी रचाई है. तपस्या परिहार ने अपनी शादी के दौरान कन्यादान की रस्म कराने से इनकार कर दिया था. उस दौरान पिता विश्वास परिहार  से तपस्या ने कह दिया था, ''मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं. शादी के बाद दो परिवार एक हो रहे हैं. ऐसे में दान की बात कहां से आती है. मुझे ऐसी चीजें शुरू से पसंद नहीं हैं.''  हालांकि, शादी में कन्यादान जैसी रस्म को ठुकराने पर आईएएस तपस्या परिहार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वाद-विवाद छिड़ गया था. 

Advertisement

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement