सीहोर: आष्टा के मेन मार्केट में बारिश से जलभराव, दोपहिया वाहन आधे डूबे, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

MP News: मार्केट में निकासी न होने से जलभराव की स्थिति बन गई. बारिश से पहले नगर पालिका ने सफाई और गहरीकरण किया था, लेकिन पहली बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी. इस घटना के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement
दर्जनों बाइक पानी में आधी-आधी डूबीं. दर्जनों बाइक पानी में आधी-आधी डूबीं.

नवेद जाफरी

  • सीहोर ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

MP News: सीहोर जिले के आष्टा में झमाझम बारिश हुई. मेन मार्केट की सड़क जलमग्न हो गई और पानी भर गया. बाजार में दो से तीन फीट पानी भरने से बाइक और कारें तक आधी-आधी डूब गईं. बाजार से निकलने वाले राहगीर और खरीदार भी घुटनों तक पानी में डूब गए. 

दरअसल, जिले के आष्टा में हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. मेन मार्केट में पानी भर गया. दो से तीन फीट पानी भरने से बाइकें आधी-आधी डूब गईं. पानी का बहाव तेज होने से बाइकों के बहने का डर लोगों में दिखा. मार्केट में घुटनों तक पानी भर गया था.

Advertisement

निकासी न होने से जलभराव की स्थिति बन गई. बारिश से पहले नगर पालिका ने सफाई और गहरीकरण किया था, लेकिन पहली बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी. इस घटना के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

उधर, सीहोर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जल के महत्व को केंद्रित करते हुए तमाम गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में आष्टा जनपद पंचायत सभाकक्ष में माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत जलदूतों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में जलदूतों को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई.

वाटरशेड आजीविका मॉडल, जल बजट की जानकारी, जल संरक्षण संगठनों एवं पंचायतों की भूमिका, जल संरक्षण कार्यों को ट्रैक करना सहित अन्य बिंदुओं के बारे में बताया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाना है. जलदूतों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement