MP News: ग्वालियर में बालिका गृह में घुसकर 6 नकाबपोश बदमाश एक नाबालिग लड़की को अपने साथ भगा ले गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. बालिका गृह के अंदर जब यह सब घटनाक्रम चल रहा था, तब ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मी गहरी नींद में सोई हुई थी. कंपू थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए नाबालिग और उसे भगा कर ले जाने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, थाटीपुर थाना इलाके से एक नाबालिग लड़की पिछले दिनों लापता हो गई थी. पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से दस्तियाब किया था. वापस आने के बाद 16 वर्षीय नाबालिग अपने परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती थी, इसलिए उसे कंपू इलाके में स्थित वन स्टॉप सेंटर के परिसर में संचालित बालिका गृह में भेज दिया गया था. नाबालिग अपने प्रेमी संग तीसरी बार भागी है. इससे पहले दो बार अपने घर से भाग चुकी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि नाबालिग ने बालिका गृह की लड़कियों से कहा था कि वह गुरु पूर्णिमा यानी 21 जुलाई तक नहीं रुकेगी. इससे पहले बॉयफ्रेंड आएगा और किसी भी तरह इस कैद से आजाद कराकर ले जाएगा.
आखिरी यही हुआ. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को 6 नकाबपोश बालिका गृह में पीछे की दीवार फांदकर दाखिल हुए. मुख्य द्वार पर ड्यूटी रूम में महिला सुरक्षा कर्मी कल्पना गहरी नींद में सोई हुई थी और चाबी टेबल पर रखी हुई थी. नकाबपोश बदमाशों ने डंडे की मदद से वह चाबी हासिल कर ली और फिर बालिका गृह के गेट का ताला खोलकर अंदर दाखिल हो गए. यहां से नाबालिग लड़की को अपने साथ भगा ले गए.
इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले में कंपू थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और नाबालिग समेत उसको भगा कर ले जाने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
डिशनल एसपी शियाज केएम ने बताया कि थाटीपुर थाने के केस के चक्कर में एक नाबालिग लड़की को वन स्टॉप सेंटर में रखा था. वह घर नहीं जाना चाहती थी, इसलिए उसे वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया था.
उधर से उसके दोस्त की मदद से यह लोग वहां से भाग गए हैं. कंपू पुलिस उसे ढूंढ रही है. उसकी तलाश जारी है. अभी जांच चल रही है.
हेमंत शर्मा