सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने कर दी 10 लाख और एक प्लॉट की डिमांड, लौटी बारात, थाने पहुंची दुल्हन

ग्वालियर में जयमाला के बाद जब मंडप में सात फेरे लेने की बारी आई तो दूल्हा बने डाक्टर ने दस लाख रुपए और एक प्लाट की मांग रख दी. और जब मांग पूरी नहीं हुई तो दूल्हे ने सात फेरे लेने से इनकार करते हुए शादी तोड़ दी.

Advertisement
यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

ग्वालियर में जयमाला के बाद जब मंडप में सात फेरे लेने की बारी आई तो दूल्हा बने डाक्टर ने दस लाख रुपए और एक प्लाट की मांग रख दी. और जब मांग पूरी नहीं हुई तो दूल्हे ने सात फेरे लेने से इनकार करते हुए शादी तोड़ दी. काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो दुल्हन ने महिला थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने काउंसलिंग की और राजीनामा कराने की पहल की, लेकिन बात नहीं बनी तो मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

दरअसल शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र निवासी नेहा सिंह पुत्री डॉ. जबर सिंह का विवाह जून माह में शिवपुरी खनियाधाना निवासी सतेन्द्र वमन्या से तय हुआ था. सतेन्द्र डॉक्टर है और बातचीत तय होने के बाद नेहा के परिजन ने उनसे दहेज की बात की तो सतेन्द्र व उसके परिजन ने किसी प्रकार की कोई डिमांड नहीं होना बताया था. 

जिसके बाद 22 नवंबर को उनका विवाह होना तय हुआ था. बारात दरवाजे पर पहुंची और उसके बाद मैरिज गार्डन में स्टेज पर वर-वधु की जयमाला तक सब ठीक चला, लेकिन पंडित ने जब फेरे लेने के लिए मंडप में आने के लिए कहा तो रंग में भंग पड़ गया. कारण था कि सतेन्द्र और उसके परिजन ने अचानक फेरे लेने से पहले दस लाख रुपए के साथ ही ग्वालियर में एक प्लाट की मांग रख दी. 

Advertisement

बारात लेकर लौटा दूल्हा
दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद बिना फेरे लिए दूल्हा बारात वापस लेकर चला गया. बारात वापस जाने के बाद नेहा सिंह महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर होने वाले दूल्हे डॉक्टर सतेंद्र वमन्या, उसके पिता लखन लाल, भाई जितेंद्र, पुष्पेंद्र, बहन किरण और मां फूलवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement