ग्वालियर: रेप के आरोपी इंजीनियर ने की खुदकुशी, परिजनों का आरोप- ₹60 लाख की डिमांड और ब्लैकमेलिंग ने ले ली जान

MP News: FIR दर्ज होने के बाद लव की नौकरी चली गई. वह गहरे डिप्रेशन में चला गया और डबरा छोड़कर ग्वालियर शहर में अपने चाचा के यहां रहने लगा था.

Advertisement
मृतक के परिजनों ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप.(Photo:Screengrab) मृतक के परिजनों ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप.(Photo:Screengrab)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

MP News: ग्वालियर के एक 26 वर्षीय इंजीनियर ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक पर डबरा में एक 3 साल की मासूम से रेप का मामला दर्ज था. इंजीनियर की मौत के बाद अब इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. परिजनों ने बच्ची की मां और उनके वकील पर 30 लाख रुपए की वसूली और 60 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement

मृतक की पहचान लव जाट के रूप में हुई है, जिसने B. Tech किया था और एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में कार्यरत था. अप्रैल 2025 में लव छुट्टी पर घर आया था. डबरा में अपने दोस्त आकाश के घर रुकने के दौरान वहां की एक किराएदार महिला ने लव और आकाश पर अपनी 2 साल 11 महीने की बच्ची से कार में रेप करने का आरोप लगाया था.

'30 लाख दे चुके थे, फिर भी मांगे और 30 लाख'

लव के परिजनों ने सुसाइड के पीछे ब्लैकमेलिंग की कहानी बयां की है. परिजनों का दावा है कि केस वापस लेने और राजीनामे के बदले बच्ची की मां 60 लाख रुपए की मांग कर रही थी. परिवार के मुताबिक, वे डरा-धमकाकर उनसे 30 लाख रुपए पहले ही वसूल चुके थे. इसके बावजूद 30 लाख रुपए की और मांग की जा रही थी.

Advertisement

परिजनों ने आरोपियों के वकील पर भी धमकाने और ब्लैकमेलिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. अप्रैल 2025 में डबरा सिटी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसारए महिला ने आरोप लगाया था कि 22 अप्रैल को लव और आकाश उसकी बच्ची को कार में घुमाने ले गए थे. वापस लौटने पर बच्ची डरी हुई थी और उसने दोनों पर 'गंदी हरकत' करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उस वक्त प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान और बच्ची के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था.

इंजीनियर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अब परिजनों के लगाए गए ब्लैकमेलिंग और उगाही के आरोपों की जांच कर रही है. सुसाइड नोट या अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement