'मैं भगवान हूं...' वन विभाग के SDO का हंगामा, बिजली विभाग के अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

Crime News: हंगामा करने से पहले एसडीओ साहब सुरेश अहिरवार बाकायदा अपने बिना नंबर के वाहन में बैठकर हूटर बजाते हुए बिजली विभाग के कैम्पस पहुंचे थे. फिल्मी स्टाइल में वाहन को रोकने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी को अश्लील गालियां देने शुरू कर दीं. कहने लगा, "मैं भगवान हूं. पूरी दुनिया में मेरी लाइट काटने वाला पैदा नहीं हुआ."

Advertisement
शराब के नशे में धुत वन विभाग के SDO. शराब के नशे में धुत वन विभाग के SDO.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

शराब के नशे में धुत वन विभाग के एसडीओ सुरेश अहिरवार ने जमकर हंगामा किया. लाइट काटने से नाराज सुरेश अहिरवार ने बमोरी बिजली विभाग के रहवासी इलाके में पहुंचकर अधिकारी पीयूष कुमार कुशवाह को जान से मारने की धमकी दे दी. इस दौरान जब एक कर्मचारी एसडीओ साहब की करतूत का वीडियो बनाने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. 

Advertisement

हंगामा करने से पहले एसडीओ साहब बाकायदा अपने बिना नंबर के वाहन में बैठकर हूटर बजाते हुए बिजली विभाग के कैम्पस पहुंचे थे. फिल्मी स्टाइल में वाहन को रोकने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी को अश्लील गालियां देने शुरू कर दीं. सुरेश अहिरवार कहने लगा, "मैं भगवान हूं. पूरी दुनिया में मेरी लाइट काटने वाला पैदा नहीं हुआ."
 
विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक पीयूष कुमार ने बताया, वन विभाग के बमोरी आवासीय परिसर के ऊपर 1 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था. कई बार  बोलने के बाद भी बिल पेमेंट नहीं किया गया, इसलिए बिजली की लाइन काट दी गई थी. 

बमोरी एसडीओ सुरेश अहिरवार ने फोन कर के बताया था कि बिजली बिल का पेमेंट कर दिया गया है. लाइन चालू करवा दी जाए. लाइनमैन को बिजली लाइन जोड़ने के लिए भेजा था ,लेकिन इसी दौरान वन विभाग के एसडीओ सुरेश अहिरवार कायने साथियों के साथ विद्युत विभाग के आवासीय क्षेत्र में आ गए और हंगामा खड़ा कर दिया. जान से मारने की धमकी देते हुए कर्मचारी के साथ भी मारपीट कर दी. 

SDO सुरेश अहिरवार के खिलाफ एक आदिवासी महिला कांस्टेबल ने भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. सुरेश अहिरवार ने अब दोबारा हंगामा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी से बदसलूकी कर दी. बमोरी पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारी पीयूष कुमार की शिकायत पर IPC की धारा 294,323, 353, 506, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. एसडीओ फॉरेस्ट सुरेश अहिरवार की करतूतों से विभाग के आला अधिकारी भी खासे परेशान हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement