मस्जिदों और छतों से फेंके पत्थर, लहराईं तलवारें... MP के गुना में हनुमान जयंती पर हुए बवाल की पूरी कहानी

गुना हिंसा के मुख्य आरोपी विक्की पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्की खान के अलावा पुलिस अब तक हिंसा में शामिल 8 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है.

Advertisement
जानें गुना में कैसे भड़की हिंसा जानें गुना में कैसे भड़की हिंसा

रवीश पाल सिंह

  • गुना,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना के कर्नलगंज में हनुमान जयंती शोभायात्रा में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है उनमें मुख्य आरोपी विक्की खान भी शामिल है. इस मामले में हंगामे के वक्त का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक तलवार के साथ दिख रहा है. इस हिंसा के बाद गुना के कर्नलगंज इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ऐसे में आइए जानते हैं बवाल की पूरी कहानी...

Advertisement

हिंसा को लेकर आजतक की टीम ने मदीना मस्जिद के मुअज्जिन आतिश फारूक से बातचीत की. ⁠आतिश के मुताबिक शाम 7  बजे की बात है. शाम की नमाज खत्म हो गई थी. इसी दौरान हनुमान जयंती का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में शामिल कुछ लोग मस्जिद के पास पहुंचने पर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगे. इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. जिससे हिंसा भड़क गई. 

यह भी पढ़ें: 'घर की छत पर पत्थर, कमरे तक बिखरी ईंटें...', देखें हनुमान जयंती पर कैसे सुलग उठा गुना

⁠इससे पहले भी एक बार इसी मस्जिद के सामने विवाद हो चुका है. प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर की है. जबकि पहला पत्थर हिंदू मोहल्ले की तरफ से आया था. मस्जिद की तरफ से पत्थर नहीं फेंका गया. ⁠पथराव के जवाब में टाइल्स के टुकड़े फेंके गए थे. यहां राम नवमी के मौके पर भी यात्रा निकाली गई थी. लेकिन सबकुछ शांति पूर्वक हुआ. 

Advertisement

वहीं, यहां रहने वाले पुरुषोत्तम ने बताया कि जुलूस यात्रा के दौरान सबसे पहले मस्जिद की तरफ से पथराव किया गया. पथराव के दौरान कुछ लोग मेरे घर में घुस आए और मेरा मोबाइल तोड़ दिया. इसके बाद धमकी देते हुए चले गए कि यह जगह खाली कर दो. कब तक पुलिस बचाती रहेगी. इसके बाद लगातार पत्थरबाजी की गई. जिससे मेरे घर के अंदर तक पत्थर आ गए. इस घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है. पत्थरबाजी के दौरान दुकानों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी.

विक्की को पत्नी ने बताया बेकसूर

मुख्य आरोपी विक्की की गिरफ्तारी के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. ⁠पत्नी नजमा ने पति विक्की को बेकसूर बताया है. ⁠आजतक से बात करते हुए फफक-फफक कर रोते हुए पत्नी ने बताया कि उसके पति और बेटे को पुलिस बेरहमी से पीटते हुए रात को घर से उठा ले गई. ⁠पत्नी का कहना है कि विक्की तो दुकान के सामने खड़े थे लेकिन जब विवाद हुआ तो वो सभी को अंदर जाने की बोलकर खुद भी अंदर आ गए थे. लेकिन पुलिस ने गलत तरीक़े से विक्की और  बेटे समीर को गिरफ्तार कर लिया.
 
विक्की की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस जब उनके पति और बेटे को लेकर जा रही थी तो रोकने पर उनके साथ भी मारपीट की गयी. फिलहाल गुना हनुमान जयंती हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

हिंसा का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें धारदार हथियार और तलवार लेकर मस्जिद से निकलते हुए कई युवक दिखाई दे रहे हैं. हिंसा के दौरान मस्जिद और छतों से पत्थर फेंके गए थे. हालांकि, इस वक्त इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement