MP: डीजे बजाने को लेकर दूल्हे के भाई का बेरहमी से कत्ल, मंडप से कुछ दूरी पर मिला शव

MP News: रीवा में डीजे बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में विवाद हुआ था. इसी विवाद में दूल्हे के भाई की गला रेत कर हत्या कर दी गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • दुल्हन की विदाई से पहले मातम
  • दूल्हे के भाई की गला रेत कर हत्या

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दुल्हन की विदाई से पहले ही मातम पसर गया. दूल्हे के भाई की अज्ञात ने लोगों ने गला रेत कर हत्या दी. मृतक युवक का शव शादी के मंडप से 100 मीटर की दूरी पर मिला. उसका शव खून से लथपथ था. सोमवार आधी रात को डीजे बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में विवाद हुआ था. इसी विवाद में युवक हत्या कर दी गई है. 

Advertisement

दरअसल, सोमवार बीती रात को गाजे-बाजे के साथ बारात मऊगंज इलाके में पहुंची थी. जहां आधी रात डीजे बजाने को लेकर बारातियों का घरातियों से विवाद हुआ था. किसी तरह दोनों पक्षों के लोगों ने विवाद शांत करा दिया. शादी की रस्में निभाई जा रही थी. घराती-बाराती अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हो गए.

इसी बीच, अज्ञात लोगों ने रात को सो रहे दुल्हे के भाई की गला रेत कर हत्या कर दी. अधिक खून बहने से वह दम तोड़ चुका था. मृतक युवक दूल्हे की बुआ का लड़का था. सुबह जब खोजबीन की गई तो दुल्हन के घर से 100 मीटर की दूरी पर वह मृत पड़ा मिला. इस तरह से शादी की खूशियां मातम में बदल गई हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और उसका शव परिजनों को सौंप दिया. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement