लिफ्ट लेने के बहाने बाइक सवार को लूटा... जेब से 11 हजार रुपए छीने, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे ₹2.50 लाख

शातिर गिरोह लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

MP News: श्योपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलता था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. हालांकि, तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

दरअसल, मंगलवार की सुबह बैराड़ (जिला शिवपुरी) निवासी अशोक पुत्र तुलाराम धाकड़ अपनी बाइक से श्योपुर जिले के विजयपुर में छिमछिमा हनुमान मंदिर दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद दोपहर में जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर धोविनी रोड पर एक अज्ञात महिला खड़ी दिखाई दी. महिला ने अशोक से लिफ्ट मांगी, जिसके बाद उसने उसे बाइक पर बैठा लिया और आगे बढ़ गया. लेकिन थोड़ा आगे जंगल की ओर पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे अन्य आरोपियों ने अशोक को रोक लिया और महिला के साथ मिलकर उसकी जेब से 11 हजार रुपए छीन लिए.

Advertisement

इस दौरान आरोपियों ने अशोक को रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी और ढाई लाख रुपए की मांग की. मारपीट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित अशोक धाकड़ ने विजयपुर थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तमाम धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने घटना में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया, "रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 11 हजार रुपए छीनने और ढाई लाख रुपये की मांग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना यादव पुत्र दुर्गा यादव निवासी सकतपुर, थाना बैराड़ (जिला शिवपुरी), अंकेश उर्फ अनिकेत रावत निवासी ग्राम बन्हेरी, थाना आरोन (जिला ग्वालियर), और महिला जानू उर्फ माया कुशवाह निवासी सिमरौदा, थाना रामपुर (जिला मुरैना) शामिल हैं."

Advertisement

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक
जानकारी के अनुसार, पीड़ित अशोक धाकड़ और मुख्य आरोपी मुन्ना यादव दोनों सकतपुर गांव के निवासी हैं. घटना के दौरान मुन्ना यादव ने नकाब पहन रखा था, लेकिन अशोक ने उसकी आवाज पहचान ली और इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement