MP: जबलपुर में तेज रफ्तार SUV पुल से नीचे गिरी, चार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार SUV पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 30 फीट नीचे सूखी नदी की तलहटी में जा गिरी. हादसे में किशन पटेल , महेंद्र पटेल, सागर पटेल और राजेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन की स्थिति इतनी बुरी थी कि शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार SUV पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 30 फीट नीचे सूखी नदी की तलहटी में जा गिरी. घटना चारगवां-जबलपुर मार्ग पर दोपहर करीब 4 बजे हुई, जो जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिटी एसपी अंजुल मिश्रा ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और दादा दरबार (नरसिंहपुर) से दर्शन कर जबलपुर लौट रहे थे. 

हादसे में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (36) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जितेंद्र पटेल और मनोज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी मिश्रा के अनुसार, SUV पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे सोमटी नदी के सूखे तल में जा गिरी. वाहन की स्थिति इतनी बुरी थी कि शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि हादसे के समय वाहन में एक मुर्गा और एक बकरी भी थी. मुर्गे की मौत हो गई जबकि बकरी का कान कट गया.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement