MP: सिंगरौली में सेप्टिक टैंक से चार शव मिलने के बाद मची सनसनी, हत्या की आशंका

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक सेप्टिक टैंक में चार लाशें मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है और शव को ठिकाने लगाने के लिए सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था. पुलिस ने दो शवों की शिनाख्त कर ली है जबकि दो शवों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • सिंगरौली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार शाम एक घर के सेप्टिक टैंक से चार शव बरामद किए गए जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस इसे सामूहिक हत्या मान रही है. यह घटना बर्गवां थाना क्षेत्र की है, जो जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने सेप्टिक टैंक से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब टैंक की जांच की, तो उसमें चार शव पाए गए.

Advertisement

चार मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है. इनमें से एक सुरेश प्रजापति (30) है, जो घर के मालिक हरी प्रसाद प्रजापति का बेटा है. दूसरा शव करण हलवाई का है. बाकी दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

शुरुआती जांच के अनुसार, 1 जनवरी को सुरेश और करण अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए घर आए थे. पुलिस को संदेह है कि उसी दौरान इनकी हत्या कर शवों को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. एएसपी वर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य शवों की पहचान और घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी. स्थानीय लोगों ने हत्या के इस कृत्य की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement