मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, धार में ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर

मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. दरअसल धार में ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई जिसमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हरदा जिले में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की जान चली गई. पुलिस दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • धार,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

मध्य प्रदेश के धार और हरदा जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. ये हादसे शनिवार देर रात हुए. धार जिले के धारमपुरी-मनावर रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक धारमपुरी पुलिस थाने के प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हुआ. हादसे में मृतकों की पहचान अली (5), फलक (12) और वसीम (24) के रूप में हुई है.

Advertisement

घायल लोगों का धारमपुरी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. वहीं दूसरी घटना हरदा जिले में हुई जहां मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर हो गई.

ट्रक-बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत

हरदा जिले के आमकटारा गांव के पास हरदा-इंदौर रोड पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. यह हादसा टिमरनी पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है.

पुलिस ने मृतकों की पहचान मखन और इमरत के रूप में की है, जिनकी उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच थी. इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement