'प्याज की सप्लाई अच्छी है, इसलिए फेंक रहे किसान', MP में कृषि मंत्री के बयान पर बवाल, कांग्रेस भड़की

MP के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने यह बयान खजुराहो में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. मंत्री से किसानों को उपज का सही दाम न मिलने पर प्याज सड़क पर फेंकने के संबंध में सवाल किया गया था.

Advertisement
MP के कृषि मंत्री के बयान पर बवाल.(Photo:ITG) MP के कृषि मंत्री के बयान पर बवाल.(Photo:ITG)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि अच्छी सप्लाई के कारण किसान प्याज फेंक रहे हैं, जिससे विपक्ष कांग्रेस ने उनके बयान को किसानों का अपमान बताया और इस पर विवाद खड़ा हो गया. कंसाना ने खजुराहो में पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया.

किसानों द्वारा अपनी उपज का सही दाम न मिलने पर सड़क पर प्याज फेंकने के सवाल के जवाब में मंत्री कंषाना ने कहा, "देखिए, प्याज बागवानी का मामला है. फिर भी कृषि मंत्री होने के नाते मैं कह रहा हूं कि प्याज की सप्लाई अच्छी रही है, इसलिए वे फेंक रहे हैं... कांग्रेस शासन के दौरान प्याज नहीं था. किसानों को पानी नहीं मिलता था, इसलिए प्याज ज्यादा नहीं होता था."

Advertisement

मंत्री के बयान का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में पत्रकारों से कहा, "कंषाना का यह बयान किसानों के साथ धोखा है. यह किसानों का अपमान है. सरकार की गलत नीतियों के कारण उन्हें प्याज फेंकने पर मजबूर होना पड़ रहा है."

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कथित जिद और घमंड पार्टी को खत्म कर देगा और किसान सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे.

मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन खजुराहो में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक को 'सरकारी पैसे की बर्बादी' बताते हुए पटवारी ने पूछा कि ऐसे आयोजनों से जनता को क्या फायदा हो रहा है?

पटवारी ने आरोप लगाया, "राज्य सरकार ने राज्य के हर व्यक्ति को 60,000 रुपए के कर्ज में डाल दिया है. यह सरकार हर दिन 165 करोड़ रुपए का कर्ज लेती है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement