मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक ही परिवार के तीन लोगों पर गांव के ही आधा दर्जन लोगों चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
मामला देहात थाना के गांव पलाशडोह का है. घायल गौरव गढ़वाल का गांव में ही रहने वाले एक अन्य परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के समय देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया था. मगर, किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश में रविवार को आरोपियों ने गौरव गढ़वाल, मां और चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
मामले में एसडीओपी ने कही ये बात
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि ग्राम पलाशडोह में दो गुटों के बीच हाथापाई हुई है. तत्काल परिजन कुछ लोगों को लेकर नर्मदा अपना अस्पताल आए थे. इसके बाद हमारे पास सूचना आई, तो तत्काल पुलिस अस्पताल पहुंच कर देखा करीब तीन लोग घायल हैं. इसमें विकास, गौरव और एक महिला है. करीब 6 लोगों के नाम उन्होंने बताए हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
समझौते को लेकर हुआ विवाद
जांच में अभी तक पता है कि दिवाली के पहले इन दोनों परिवारों के बीच कुछ कहासुनी को लेकर लड़ाई हुई थी. इसके बीच दोनों ही परिवारों के खिलाफ थाना देहात में काउंटर केस दर्ज किए गए थे. अभी कुछ समझौते को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर ही फिर से विवाद की स्थिति पैदा हो गई और दोनों परिवारों के बीच हाथापाई हो गई.
युवक के फेफड़े और पेट में गंभीर चोट
निजी अस्पताल के डॉक्टर विजेंद्र राजपूत ने बताया कि हमारे यहां तीन मरीज गंभीर अवस्था में आए हैं. इसमें जो सबसे गंभीर अवस्था में गौरव मेहरा हैं. उनको धारदार हथियार से चोट आई है. युवक के फेफड़े और पेट में गंभीर चोट होने के चलते आंत भी बाहर आ गई है. सिर में भी गंभीर चोट लगी है. पेशेंट को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है. वहीं एक अन्य घायल विकास को सर में चोट के कारण 20 से 25 टांके लगे हैं.
पीताम्बर जोशी