मध्य प्रदेश के धार जिले के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित भलगांवडी के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक खड़े वाहन में स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे और झाबुआ से धार में विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान भलगांवडी के समीप खडे़ वाहन में स्विफ्ट डिजायर कार जा घुसी. जिससे कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक सड़क हादसा... ट्रक की टक्कर से वैन और स्कूटी सवार 3 लोगों की मौत
सीएसपी धार रविंद्र वास्केल ने बताया कि कार के एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल तिरला थाना टीम मौके पर पहुंच गई थी. चेक करने पर कार सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिनको जिला अस्पताल धार लाया गया है. अभी अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं. जांच में हादसे की वजह पीछे से गाड़ी से टकराना प्रतीत हो रहा है. लेकिन अभी जांच करेंगे. जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार में चार लोग सवार थे. सभी झाबुआ जिले से धार में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान कार एक खड़े वाहन में घुस गई. जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
(इनपुट- छोटू शास्त्री)
aajtak.in