MP के सिंगरौली में डांसर से सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक 22 वर्षीय डांसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सिंगरौली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक कार्यक्रम से घर लौट रही 22 वर्षीय एक डांसर का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) केके पांडे ने बताया कि गुरुवार तड़के जंगली इलाके में हुई इस घटना के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता एक कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसे जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जंगली इलाके में ले गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पत्नी से गैंगरेप, गवाह पति की हत्या, अधजला मिला शव... मैनपुरी में खौफनाक वारदात

दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने मोबाइल भी छीना

जंगल में आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद फिर उसे जंगल में छोड़ दिया. महिला किसी तरह लिफ्ट लेकर घर पहुंची और उसी रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पंकज शाह, सुंदरलाल शाह, राहुल शाह, पंकज शाह, राजू शाह और ओमप्रकाश शाह को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में महिला के साथ दरिंदगी, होटल की छत पर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

इधर, इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही इस घटना ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement