न लाठी, न डंडा... मटकी फोड़ने के लिए बंदूक से दागी गईं अनगिनत गोलियां, पुलिस बेखबर

पंचायत की ओर से रखी गई इस प्रतियोगिता में जवान और बुजुर्गों के साथ ही कई नाबालिगों ने भाग लिया था. बंदूक की गोलियों से नदी में रखी हुई मटकियों को निशाना बनाया गया. आसपास के दर्जनों बंदूकधारी लोग इस स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे. 

Advertisement
मटकी फोड़ने के लिए गोलियां दागते दर्जनों बंदूकधारी. मटकी फोड़ने के लिए गोलियां दागते दर्जनों बंदूकधारी.

खेमराज दुबे

  • श्योपुर ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

मध्यप्रदेश के एक गांव में मटकी फोड़ने के लिए लोगों ने बंदूकों से अनगिनत गोलियां चलाईं. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि सैकड़ों लोगों की भीड़ की मौजूदगी में परंपरा के नाम पर यह फायरिंग की गई. इस दौरान कोई अनहोनी भी घटित हो सकती थी. लेकिन इस वाकए से पुलिस-प्रशासन पूरी तरह बेखबर रहा. अब ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जानकारी न होने की बात कहकर अपनी सफाई दे रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र स्थित इकलौद गांव में हर साल रक्षाबंधन पर आयोजित होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता का है. प्रतियोगिता में जवान और बुजुर्गों के साथ ही कई नाबालिगों ने भाग लिया था. वायरल वीडियो में नदी में रखी हुई मटकियों को बंदूकों से निशाना बनाया जा रहा है. कई बंदूकधारी लोग इस स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे. 

इकलौद गांव में पिछले 19 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार के दिन क्वारी नदी के किनारे मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. यहां मटकी को लाठी-डंडे या नारियल की बजाए बंदूक की गोली से फोड़ने की रिवाज है.

हर साल की तरह इस बार नदी में 5 मटकियां लगाई गईं, जिन पर पंचायत की तरफ से इनाम भी रखा गया. इसके बाद वहां मटकी फोड़ने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें Video:- 

Advertisement

बता दें कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके बाद भी विजयपुर के इकलौद गांव में पुरानी परंपरा निभाने गोलियां चलाई गई. अब जिम्मेदार अधिकारी मामले से अनभिज्ञ होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

इनका कहना

विजयपुर अनुभाग के एसडीओपी पीएन गोयल का कहना है कि वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आया है और न ही कोई प्रतियोगिता का पता है. मुझे इस बारे में मीडिया से ही पता चला है. अगर ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ है, तो मैं इसे दिखवाता हूं. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement