कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

छिंदवाड़ा में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की पुत्रवधू के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में उनके बेटे आदित्य वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान और सुसाइड नोट से पता चला कि मृतका का पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया.

Advertisement
पति से प्रताड़ित होकर पत्नी ने लगाई फांसी पति से प्रताड़ित होकर पत्नी ने लगाई फांसी

पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की पुत्रवधू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर पुलिस ने विधायक सोहनलाल वाल्मीकि के बेटे आदित्य वाल्मिकी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

इस मामले पर एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव आया है, जिस पर तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह शव  मोनिका वाल्मीकि का है. तुरंत ही केस दर्ज कर जांच शुरू की मृतिका का पोस्टमार्टम डॉक्टर की एक टीम द्वारा छिंदवाड़ा में कराया गया.

पत्नी के सुसाइड मामले में, विधायक का बेटा अरेस्ट 

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान और सुसाइड नोट से पता चला कि मृतका का पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मृतका के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि विधायक सोहन वाल्मीकि के‎ तीनों बेटे संयुक्त रूप से परासिया में‎ रहते हैं. बड़ा बेटा आदित्य क्षेत्रीय‎ कर्मशाला चांदामेटा में पदस्थ है. आदित्य की शादी दो साल पहले ‎इटारसी निवासी मोनिका से हुई थी. मृतका के परिजनों में उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. ‎

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement