मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के दिवंगत प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. 52 वर्षीय नेता का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
CM यादव ने रानीबाग स्थित सलूजा के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "सलूजा ने सिद्धांतों की राजनीति की. उन्होंने पूरी निष्ठा से भाजपा के लिए काम किया. उनके निधन से हम सभी स्तब्ध हैं."
सलूजा के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. सलूजा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की थी, लेकिन 2022 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान वह BJP में शामिल हो गए.
बताया गया कि नरेंद्र सलूजा सीहोर के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने गैस की गोली ली. इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना हो गए. बुधवार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें अचानक चक्कर आया और वे बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
aajtak.in