Harda Fire: हरदा ब्लास्ट में घायलों के इलाज के लिए हरसंभव व्यवस्था, गृह सचिव करेंगे घटना की जांच

Harda Fire tragedy: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी  होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. साथ ही भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और AIIMS भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया.

Advertisement
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद का दृश्य. हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद का दृश्य.

लोमेश कुमार गौर / रवीश पाल सिंह / धर्मेंद्र कुमार शर्मा / राजेश भाटिया / पीताम्बर जोशी

  • भोपाल ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आनन फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई. घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी तलब की. तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी  होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. CM ने कहा कि किसी भी हालत में घटना की पुनरावृत्ति न हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. गृह सचिव जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. राहत और व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं.

Advertisement

CM यादव ने साथ ही भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और AIIMS भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा.  इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा गया. राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए. देखें Video:-

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा शहर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 74 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि यूनिट में और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. 

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग और लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं. देखें Video:-

उधर, भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात की और घटना का विवरण मांगा. सीएम ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और महानिदेशक होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया.

Advertisement
हरदा की घटना को लेकर CM यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी तलब की.

अधिकारी ने कहा कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी में एम्स की बर्न इकाइयों को किसी भी आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं. देखें Video:-

पड़ोसी जिले इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि हरदा में हुई घटना के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल की बर्न यूनिट में घायलों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. सूचना मिलते ही 26  एंबुलेंस इंदौर से हरदा के लिए रवाना कर दी गईं.  

इसके अलावा, नर्मदापुरम सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए. भोपाल, इंदौर बैतूल, होशंगाबाद, भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement